
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन 11 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 के साथ लौटे आए हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट पर हुआ और सोनी लिव पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम किया गया। पहले एपिसोड में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गेम शो में नए सदस्यों के जुड़ने की घोषणा की। साथ ही अपने पहले प्रतियोगी के साथ जमकर मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए। इस बार शो में दो नए ऑप्शन भी जोड़े गए है। नई लाइफलाइन और संकेत सूचक है जो शो में आने वाले प्रतियोगी की मदद करेगी। मानवप्रीत सिंह हॉट सीट पर बैठने वाले और कौन बनेगा करोड़पति खेलने वाले पहले प्रतियोगी बने। हालांकि, वह 50 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए और गेम को छोड़ना पड़ा। क्या था वो सवाल, जिसके कारण उन्हें केबीसी 17 छोड़ दिया?
50 लाख रुपये के सवाल का जवाब क्या है?
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का 25 लाख रुपये का सवाल विश्वनाथ कार्तिकेय के बारे में था। दिलचस्प बात यह है कि मानवप्रीत बिना किसी लाइफलाइन के इसका सफलतापूर्वक जवाब देने में कामयाब रहे। इसके बाद जिस सवाल ने मानवप्रीत को 25 लाख रुपये का जिताया, वह था- ‘2025 में विश्वनाथ कार्तिकेय कौन सी उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनेंगे?’ और विकल्प थे: A) इंग्लिश चैनल तैरना, B) दुनिया की परिक्रमा करना, C) सात चोटियों पर चढ़ना, और D) उत्तरी ध्रुव पर पहुँचना। इसका सही उत्तर था सात चोटियों पर चढ़ना। 25 लाख रुपये जीतने के बाद प्रतियोगी को 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब देना था। हालांकि, उन्होंने खेल छोड़ने और 25 लाख रुपये घर ले जाने का फैसला किया। पेश है वह 14वां सवाल, जिसकी वजह से मानवप्रीत केबीसी 17 से बाहर हो गए।
सवाल- रवींद्रनाथ टैगोर ने अपना कविता संग्रह ‘पूरबी’ किस दक्षिण अमेरिकी लेखिका को समर्पित किया था?
दिए गए विकल्प थे: A) गैब्रिएला मिस्ट्रल, B) विक्टोरिया ओकैम्पो, C) मारिया लुइसा बोम्बल, D) टेरेसा डे ला पारा।
सही उत्तर विक्टोरिया ओकैम्पो था।
कौन बनेगा करोड़पति कहां देखें
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘नए सीजन की शुरुआत के बारे में बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि कोई भी शब्द मेरी कृतज्ञता की गहराई को बयां नहीं कर सकता। आपके आशीर्वाद ने केबीसी में नई जान फूंक दी, इस मंच को एक बार फिर रोशन कर दिया और हम सभी को फिर से एक साथ कर दिया है। यह मंच, यह खेल, यह सीजन – ये सब आपका है। आपके स्नेह के सम्मान में मैं दोगुना काम करने का वादा करता हूं।’ बता दें कि केबीसी 17 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।