Jyotika- India TV Hindi
Image Source : @JYOTIKA/INSTAGRAM
ज्योतिका।

साउथ सिनेमा का इन दिनों दबदबा है। बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में छाई हुई हैं। इन फिल्मों में नजर आने वाले सितारे भी अब पैन इंडिया स्टार बन गए हैं और देश भर में इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साउथ फिल्मों की हीरोइनें जैसे रश्मिका मंदाना, सामंथा रुथ प्रभु, तृषा और काजल अग्रवाल लोगों के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन क्या आप साउथ की सबसे अमीर हीरोइन के बारे में जानते हैं, जो बॉलीवुड की भी कई टॉप हसीनाओं को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ देती हैं। इनके आगे न रश्मिका टिकती हैं और न ही सामंथा, ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर और दमदार अभिनेत्री अपनी बेहतरीन अदाकारी और अलग पहचान से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हम बात कर रहे हैं ज्योतिका की। 

कैसे ज्योतिका बनीं साउथ की टॉप एक्ट्रेस?

ज्योतिका न केवल दक्षिण भारत में एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी मजबूत वापसी दर्ज की है। पिछले साल उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शैतान’ में शानदार अभिनय कर सभी का ध्यान खींचा और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। ज्योतिका ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म ‘डॉली सजाके रखना’ से की थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना फोकस तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की ओर मोड़ लिया और वहीं पर खुद को स्थापित किया। लेकिन 24 साल बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में जबरदस्त वापसी की और ‘शैतान’ जैसी हिट फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने न केवल व्यवसायिक सफलता हासिल की बल्कि ज्योतिका की वापसी को भी बेहद सराहा गया।

संपत्ति में ज्योतिका ने टॉप अभिनेत्रियों को पछाड़ा

ज्योतिका आज केवल अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी संपत्ति और शानदार जीवनशैली के लिए भी चर्चा में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने संपत्ति के मामले में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी पीछे छोड़ दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिका की कुल संपत्ति ₹331 करोड़ है। वहीं उनके पति और सुपरस्टार सूर्या की संपत्ति ₹206 करोड़ आंकी गई है। इस तरह ये कपल मिलकर लगभग ₹537 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, जिससे ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर कपल्स में से एक बन चुके हैं।

कहां से कमाती हैं ज्योतिका

ज्योतिका को साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज़ में गिना जाता है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए लगभग ₹5 करोड़ चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और रियल एस्टेट में निवेश से आता है। वह कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं और उनकी लोकप्रियता के कारण कंपनियां उन्हें मोटी फीस देती हैं। साथ ही ज्योतिका ने विभिन्न व्यवसायों में भी निवेश किया है, जिससे उनकी संपत्ति में लगातार वृद्धि हो रही है।

शानदार घरों की मालकिन हैं ज्योतिका

ज्योतिका न केवल फिल्मों और विज्ञापनों से कमाती हैं, बल्कि उनके पास कई आलीशान प्रॉपर्टीज़ भी हैं। कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में स्थित उनका घर लगभग 20000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो शहर के एक पॉश इलाके में स्थित है। इसके अलावा तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भी उनके पास अचल संपत्तियां हैं। सबसे खास बात यह है कि ज्योतिका के पास मुंबई में भी एक बेहद आलीशान ₹70 करोड़ का अपार्टमेंट है। यह दर्शाता है कि उन्होंने न केवल साउथ में बल्कि देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी अपने लिए लग्जरी होम्स बनाए हैं।

कैटरीना और अनुष्का से ज्यादा नेटवर्थ

अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी देश की सबसे प्रसिद्ध और अमीर अभिनेत्रियों में शामिल हैं, लेकिन नेटवर्थ के मामले में ज्योतिका उनसे आगे निकल चुकी हैं। अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति लगभग ₹255 करोड़ है। वह फिल्मों, विज्ञापनों, अपने कपड़ों के ब्रांड नश और प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स से कमाई करती हैं। वहीं कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति करीब ₹224 करोड़ है। वह फिल्मों के अलावा अपने ब्यूटी ब्रांड से भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाती हैं। कैटरीना के पास मुंबई के बांद्रा में ₹8.20 करोड़ का 3BHK अपार्टमेंट, लोखंडवाला में ₹17 करोड़ की प्रॉपर्टी और लंदन में एक बंगला भी है, जिसकी कीमत लगभग ₹7 करोड़ बताई जाती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version