
ट्रेविस हेड
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरे मैच में तो कमाल ही हो गया। जो काम ट्रेविस हेड के साथ उनके पूरे टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी नहीं हुआ था, वो काम अब हो गया। ये हाल किसी और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम ने किया। ट्रेविस हेड इस वक्त तो नहीं, लेकिन कुछ दिन पहले तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे।
हेड ने टीम इंडिया को दिए हैं कई गहरे जख्म
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को कई बड़े और गहरे घाव दिए हैं। बात चाहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की हो, या फिर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की। हर बार ट्रेविस हेड ही भारत और जीत के बीच में आकर खड़े हो गए। उसके बाद से लेकर अब तक उन्हें भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया गया है। ट्रेविस हेड अभी कुछ दिन पहले तक टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन अब उस कुर्सी पर भारत के अभिषेक शर्मा ने कब्जा कर लिया है। हालांकि वे दूसरे नंबर पर अभी भी काबिज हैं।
पहली बार टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर
बात अगर ट्रेविड हेड के टी20 इंटरनेशनल करियर की करें तो आज से पहले तक कभी ऐसा नहीं हुआ थी कि हेड लगातार दो पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हों। जब भी वे एक मैच में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद अगले मैच में कम से कम 10 रन जरूर बनाए, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वे लगातार दो बार सिंगल डिजिट स्कोर पर चलते बने हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में हेड ने केवल दो रन बनाए और इसके बाद अब दूसरे मैच में पांच रन बनाकर आउट हो गए। अभी सीरीज का तीसरा मैच बाकी है, देखना है कि क्या उसमें हेड एक बड़ी और अपनी टीम को जीत दिलाने वाली पारी खेल पाते हैं।
ऐसा है ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम 1095 रन हैं। वे करीब 32 के औसत और 159.15 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में वे अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन 5 अर्धशतक जरूर उनके नाम हैं। लेकिन अगर लीग क्रिकेट की बात करें तो उसमें हेड ने दो शतक जरूर लगाए हैं। अब फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता कि हेड वापस अभिषेक शर्मा को पीछे कर पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा पाएंगे।