Sara ali khan saif ali khan kareena kapoor- India TV Hindi
Image Source : R/BOLLYBLINDSNGOSSIP
सारा अली खान, सैफ अली खान और करीना कपूर।

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान ने कई बार अपनी सौतेली मां और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री करीना कपूर खान के प्रति अपनी चाहत जाहिर की है। करीना और सैफ की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन सारा ने खुलकर बताया है कि करीना ने कभी भी उनके लिए मां बनने का दबाव नहीं डाला। इसके बजाय दोनों के बीच एक दोस्ताना और सम्मानपूर्ण रिश्ता कायम हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि परिवार के रिश्ते हमेशा पारंपरिक रूप में ही नहीं निभाए जाते। सारा ने कई मौकों पर यह भी कहा है कि वह करीना की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अब हाल में ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सारा का करीना के लिए प्यार जाहिर हो रहा है। ये प्यार उन्होंने तब जाहिर किया जब एक्ट्रेस से उनका रिश्ता भी नहीं जुड़ा था।

6 साल की उम्र में थी करीना बनने की चाहत

हम एक बार फिर उस समय को याद करते हैं जब सारा ने करीना के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं, वो भी उस वक्त जब करीना उनकी सौतेली मां नहीं बनी थीं। करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में 2001 में एक स्टाइल आइकन के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। उनके शुरुआती दिनों में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ में कौरवाकी के रूप में एक लोकप्रिय डांस किया था, जो काफी चर्चा में रहा। उस समय सारा मात्र 6 साल की थीं और उन्होंने करीना की नकल करने की ख्वाहिश जताई थी। यह बात तब सामने आई जब बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में अभिनेत्री नवनीत निशान ने खुलासा किया कि सारा उस वक्त करीना की तरह कपड़े पहनना और उनका अंदाज अपनाना चाहती थीं।

Image Source : R/BOLLYBLINDSNGOSSIP

सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह।

करीना जैसी तैयार हुई सारा अली खान

नवनीत ने बताया, ‘मुझे याद है जब अशोका रिलीज हुई थी, तब सारा ने करीना कपूर की तरह कपड़े पहनने की कोशिश की थी। मैं उस वक्त उनके लिए टैटू बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में मैंने उनके चारों ओर एक स्कार्फ बांध दिया। उस समय सैफ अली खान भी मेरे घर आए थे और उन्होंने सारा को देखकर आश्चर्य जताया था, जैसे ‘तुम क्या कर रही हो?’। उसी वक्त मैंने एक तस्वीर भी क्लिक की थी जिसमें अमृता सिंह भी थीं।’ यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस ने सारा की मासूमियत और प्यारे अंदाज की खूब तारीफ की

लोगों का रिएक्शन

कई यूजर्स ने कमेंट किया, ‘बेबी सारा कितनी क्यूट लग रही थी।’ एक अन्य ने मजाकिया तौर पर लिखा, ‘सारा ने तो पू के रूप में भी तैयार होना चाहा था।’ कुछ यूजर्स ने सारा के छोटे भाई इब्राहिम अली खान की तुलना भी सैफ अली खान से की, और कहा कि वह बड़े ही हैंडसम और आकर्षक दिखते हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास पर उनके करीना कपूर ने प्यार भरा पोस्ट भी साझा किया। इससे इतर दोनों अक्सर साथ नजर आती हैं। दोनों को कई बार फैमिली फंक्शन और सेलिब्रेशन्स में साथ देखा जाता है। इनके सोशल मीडिया पर भी कई झलकियां साथ में देखने को मिल जाती हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version