
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अभी रेस्ट पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स अभी आराम कर रहे हैं। पहले के शेड्यूल के अनुसार अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश जाना था, लेकिन इस दौरे को टाल दिया गया है। यानी पूरे अगस्त कोई मैच भारतीय टीम नहीं खेलेगी, लेकिन अगला सप्ताह काफी कौतूहल भरा हो सकता है, क्योंकि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।
अगले सप्ताह टीम इंडिया का ऐलान संभव
इस बार टी20 फॉर्मेट पर होने वाला एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा। यानी अगस्त के आखिर में सभी टीमों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार एशिया कप के सभी मैच दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे। अभी तक जो जानकारी हाथ लगी है, उसके अनुसार एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 या फिर 20 अगस्त को कर दिया जाएगा। ऐसा पीटीआई की एक रिपोर्ट से पता चला है।
सूर्यकुमार यादव की रिपोर्ट का किया जा रहा है इंतजार
टीम इंडिया का ऐलान कब होगा, ये काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि जो खिलाड़ी पिछले दिनों चोटिल थे या फिर किसी ना किसी दिक्कत से जूझ रहे थे, उनकी रिपोर्ट सेलेक्शन कमेटी को कब तक मिलती है। अगर रिपोर्ट देरी से मिली तो फिर टीम का ऐलान भी थोड़ा लेट हो सकता है। खास तौर पर सभी की नजर सूर्यकुमार यादव पर होगी, जो हाल में ही अपना आपरेशन कराकर जर्मनी से लौटे हैं। हालांकि उन्होंने नेट्स पर उतरकर अपनी बल्लेबाजी की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन फिर भी जब तक एनसीए की ओर से रिपोर्ट जारी नहीं कर दी जाती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
इस बार सेलेक्टर्स को टीम चुनने के लिए करनी होगी माथापच्ची
अभी तक यही माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ही एशिय कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, यानी उनका समय से फिट होना काफी जरूरी होगा। सूर्या फिट हो जाएंगे तो उनसे बात कर टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि इस बार टीम इंडिया का सेलेक्शन भी सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होने वाला। एक ही नंबर के लिए दो से तीन खिलाड़ी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उसमें से सेलेक्टर्स को किसी एक को चुनना होगा। अब देखना होगा कि टीम का ऐलन 19 या फिर 20 अगस्त को हो जाता है या फिर इसके लिए और भी इंतजार करना पड़ता है।
