
मोहम्मद युनुस ने दी जन्माष्टमी की बधाई
ढाका: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को देश के हिंदू समुदाय को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं “आपसी सद्भावना और भाईचारे” को मज़बूत करने और देश की “मौजूदा व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव” को बनाए रखने में मदद करेंगी। यूनुस की शुभकामनाएं पिछले साल अगस्त में सत्ता में आने के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों और उनके पूजा स्थलों पर कथित हमलों की बार-बार हुई घटनाओं को लेकर व्यापक चिंताओं के बीच आई हैं।
सरकारी बांग्लादेश संघ संगठन (बीएसएस) की रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस ने एक संदेश में कहा कि भगवान कृष्ण के मूल्य, जो “सृष्टिकर्ता के प्रति समर्पण और समाज में शांति की स्थापना” पर केंद्रित हैं, सभी धर्मों के लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।
(इनपुट-पीटीआई)