Jaya bachchan pushes man- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANI/@IAMMUKESHKHANNA
जया बच्चन के वीडियो पर मुकेश खन्ना का रिएक्शन।

जया बच्चन अक्सर ही पैपराजी के साथ अपने बुरे बर्ताव को लेकर चर्चा में रहती हैं और हाल ही में तो उन्होंने अपने साथ सेल्फी ले रहे एक शख्स को धक्का मारकर दूर कर दिया। उनके इस बर्ताव को कंगना रनौत सहित कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत बताया। जया बच्चन का ये वीडियो कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का था, जहां वह एक शख्स को फटकार लगाती और उसे धक्का मारती नजर आईं। इस पर अब मुकेश खन्ना का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस वीडियो को लेकर जया बच्चन की निंदा की है।

जानबूझकर बोलना है

फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के बिहेवियर की निंदा की। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘आज कल उनका ये जो जर्नलिस्ट के साथ व्यवहार है- ए क्या कर रहा है तू, कौन है, क्या चाहिए? ये बहुत ही गलत है। आप इनके लिए ही जी रहे हो, और आजकल राज्यसभा में वो जो बोलती हैं, मुझे ऐसा लगता है ये या तो बिगड़ गई हैं या फिर घर से कुछ, या मोदी जी के खिलाफ बोलना है इसलिए ही बोलती हैं। ऐसा-ऐसा आर्ग्यूमेंट देती हैं, जो मुझे नहीं अच्छे लगते।’

कंगना रनौत ने भी की थी आलोचना

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन्हें बिगड़ैल कहा। अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी दिखती है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी दिखती है!! कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है!’

अशोक पंडित ने भी जताई नाराजगी

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी जया बच्चन के व्यवहार की निंदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा – ‘बेहद निंदनीय और लोगों के प्रति अपमान दिखाना, जिन्होंने उन्हें अपनी सेवा के लिए चुना है। एक लोक सेवक चौबीसों घंटे नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकता। उनके जैसी क्षमता वाली कलाकार से विनम्रता और करुणा की उम्मीद की जाती है, जिसे उनके प्रशंसकों का प्यार मिला है, जो उन्हें यह कद और स्थान दिलाने के लिए जिम्मेदार हैं।’

क्या है मामला?

दरअसल, हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर नजर आईं। इस दौरान एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन वह इतना बिफर पड़ीं कि उन्होंने शख्स को धक्का देकर पीछे कर दिया और फिर उस पर चिल्लाने लगीं। इस वीडियो के सामने आते ही उनकी जमकर आलोचना होने लगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version