
पटना सदर एसडीपीओ रंजन कुमार ने दी घटना की जानकारी
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पड़ोसी पर आरोप है कि उसने 4.5 साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया है। इस घटना के बाद पुलिस को आरोपी की तलाश है लेकिन आरोपी फरार हो गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
पटना में पड़ोसी पर 4 साल 6 महीने के एक बच्चे के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काटने का आरोप लगा है। घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी की है। परिजनों ने गौरीचक थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
घायल बच्चे का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। बच्चे की मौसी ने बताया कि फरवरी 2025 में बच्चा सोहगी गांव आया था। 5 महीने से यहीं रह रहा था। बच्चा स्कूल से आने के बाद दरवाजे के पास खेल रहा था। इसी बीच पड़ोस का गुड्डू आया और उसे बहला फुसलाकर खेलने के बहाने साथ लेकर चला गया।
उसके बाद उसने बच्चे का प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना के बाद बच्चा रोते बिलखते लहूलुहान स्थिति में नानी के घर आया। जिसके बाद परिजन इलाज के लिए PMCH लेकर आए। जहां फिलहाल इलाज चल रहा है।
पटना सदर एसडीपीओ रंजन कुमार का सामने आया बयान
पटना सदर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि 16 अगस्त 2025 को परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। पड़ोसी गुड्डू और उसकी पत्नी द्वारा बच्चे का प्राइवेट पार्ट काट दिय गया है। इसके बाद वह फरार हो गया है। नामजद आरोपी गुड्डू और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। बच्चे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है। (इनपुट: पटना से बिट्टू कुमार)