Bihar- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने SDM को मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह JDU का पूर्व नेता रह चुका है। हालांकि इस मामले के सामने आते ही JDU नेतृत्व का कहना है कि शख्स का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। 

क्या है पूरा मामला?

बिहार चुनाव से पहले एसडीएम को धमकी देने का मामला सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। एक शख्स ने एसडीएम पूर्वी अमित कुमार को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद एसडीएम (SDM) ने बिना देर किए सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पताही से गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार को मोबाइल के व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर ये धमकी दी गई है। धमकी देने वाले की पहचान पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष (महानगर किसान प्रकोष्ठ) संजीव कुमार राजन के रूप में हुई है।

नगर डीएसपी ने क्या बताया?

नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने आरोपी के किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव से इनकार किया है। उनका कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। प्राथमिकी में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया है कि वह 15 अगस्त की संध्या 7:55 बजे सरकारी काम से पताही में भ्रमणशील थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनसे रंगदारी की मांग की गई, धमकी दी गई और छवि धूमिल करने की धमकी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद उन्होंने सदर थाने में जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। नगर डीएसपी टू का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मोबाइल नंबर के धारक संजीव कुमार राजन को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (इनपुट: संजीव कुमार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version