
डेवाल्ड ब्रेविस
साउथ अफ्रीका टीम के 22 साल के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर इस समय पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज है में उनका बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना है। ब्रेविस ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 180 रन बनाए जिसमें वह एक शतकीय पारी के साथ एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे। वहीं अब उनके इस प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने ब्रेविस की तारीफ तो की है लेकिन साथ ये भी कहा कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी भारी बोझ उठाना पड़ रहा है।
ब्रेविस को उम्मीदों का भार उठाना पड़ा है
डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि बेबी एबी के नाम से पहचाने जाने की वजह से उन्हें उम्मीदों का भार उठाना पड़ा है। अभी वह सिर्फ 22 साल के हैं लेकिन उनकी तुलना काफी लंबे समय से एबी डिविलियर्स से की जाती रही है। इस उपनाम का बोझ उठाना उनके लिए करियर की शुरुआत में बिल्कुल भी आसान नहीं है। उन्हें अफ्रीकी टीम में काफी जल्दी जगह मिल गई। ब्रेविस जब टीम से बाहर हुए तो उन्होंने अपने खेल पर काम किया और अब काफी शानदार तरीके से वापसी की है, जिसमें यदि वह एकबार लय में आ जाते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है।
वनडे में डेब्यू का इंतजार मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें अफ्रीकी टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं ब्रेविस के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद की जा सकती है। अभी तक डेवाल्ड ब्रेविस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी20 में साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से खेला है।
ये भी पढ़ें
वनडे सीरीज से पहले मिचेल मार्श की उड़ी नींद, इस खिलाड़ी के फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
BCCI लाया नया नियम, अब शॉर्ट रन को लेकर फील्डिंग टीम का कप्तान करेगा अहम फैसला