
पीएम मोदी
नई दिल्ली: BJP मुख्यालय में इस वक्त बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये मीटिंग की जा रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत सीनियर नेता मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा हो सकती है।
धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को अपने पद से दिया था इस्तीफा
74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”
चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। अगर चुनाव लड़ा जाता है, तो मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के प्रथम तल पर होगा।