
चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात
चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ अहम बातचीत की। उनकी यह यात्रा 2020 में गलवान घाटी में हुए घातक संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने की कोशिश का हिस्सा है।
जयशंकर ने आपसी सम्मान की बात कही
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि भारत-चीन संबंधों को आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित के तीन सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए। जयशंकर ने यह भी रेखांकित किया कि दोनों देशों के बीच मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए।
अपनी शुरुआती टिप्पणी में जयशंकर ने कहा, “हमारे संबंधों ने एक कठिन दौर देखा है, और अब हम आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके लिए दोनों पक्षों की ओर से एक स्पष्ट और रचनात्मक दृष्टिकोण की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि विभिन्नताएं विवाद का कारण नहीं बननी चाहिए, और प्रतिस्पर्धा टकराव में नहीं बदलनी चाहिए। एस. जयशंकर ने इस बैठक को द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और वैश्विक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अच्छा मौका बताया।
सीमा विवाद पर डोभाल और वांग के बीच वार्ता
चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा का मुख्य मकसद सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (SR) की अगली दौर की वार्ता को आगे बढ़ाना है। इस बातचीत के लिए वांग और भारत के NSA अजीत डोभाल को विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया है।
वांग ने सोमवार को एनएसए डोभाल के साथ सीमा मुद्दे पर बातचीत की शुरुआत की। दोनों नेताओं के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे विशेष प्रतिनिधि वार्ता का नया संस्करण होगा, जिसमें सीमा पर तनाव कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वांग मंगलवार शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
भारत-अमेरिका के संबंधों में तनाव के बीच यात्रा
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के संबंधों में कुछ तनाव दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की, सामने आया VIDEO