
भारतीय क्रिकेट टीम
टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से हो रही है और ऐसा समझा जाता है कि 20 अगस्त को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 का खिताब जीत सकती है।
हम जरूर जीतेंगे: चेतन शर्मा
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि मुझे पता है कि जो भी चुना जाएगा वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा और मुझे भारत के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एशिया कप (जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा) जरूर जीतेंगे क्योंकि उसके बाद हम भारत में टी20 विश्व कप (2026 में) खेलेंगे। लगभग आधे दशक तक कपिल देव के साथ एक मजबूत तेज गेंदबाजी साझेदारी बनाने वाले चेतन शर्मा ने टेस्ट और वनडे में 125 से अधिक विकेट चटकाए।
चेतन शर्मा ने कहा कि अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, अगर डॉक्टर मुझे कहता है कि मुझे एंटीबायोटिक खाने होंगे तो मुझे ऐसा करना होगा। यदि हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को काम के बोझ के मैनेज के लिए कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझते हैं। जब आप अपनी सरजमीं पर (विश्व कप) खेल रहे हों तो यह बहुत बड़ी बात होती है। अगर इरादा सही हो तो नतीजे भी अच्छे ही होंगे।
भारत ने 8 बार जीता एशिया कप का खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने अभी तक कुल 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जिसमें से 7 बार वनडे फॉर्मेट और एक बार टी20 फॉर्मेट में ट्रॉफी जीती है। श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
Women The Hundred लीग में इस टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बना डाला ऐतिहासिक कीर्तिमान
इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर केशव महाराज, अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे पहले स्पिनर