Coolie Actor Upendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KUZHI007
कुली अभिनेता उपेंद्र

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का जलवा जारी है और प्रशंसक इसके हर किरदार की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है उपेंद्र राव जो इस तमिल एक्शन थ्रिलर में कलीशा का किरदार निभा रहे हैं। जहां उपेंद्र कन्नड़ सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वहीं दर्शक उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी अब हर बात जानना चाहते हैं। खासकर एक्टर उपेंद्र की पत्नी प्रियंका उपेंद्र के बारे में कि वे कौन हैं? कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र राव ने इस फिल्म में खलनायक के रूप में तमिल से अपनी शुरुआत की है।

सुपरस्टार उपेंद्र की पत्नी प्रियंका कौन हैं?

उपेंद्र को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता, निर्देशक और राजनेता के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनका तमिल सिनेमा से भी गहरा नाता है। अब लोग उनकी पत्नी प्रियंका उपेंद्र की चर्चा कर रहे हैं जो कभी कॉलीवुड स्टार कही जाती थीं। दो दशक पहले उन्होंने अजित कुमार की नायिका की भूमिका भी निभाई थी, जिसके बाद उन्हें खूब नेम फेम मिला। कोलकाता में जन्मी प्रियंका त्रिवेदी ने हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में कदम रखने से पहले बंगाली सिनेमा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2002 में विजयकांत के साथ ‘राज्यम’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा। उसी साल, उन्होंने ‘राजा’ में अजित की प्रेमिका ‘प्रिया’ की भूमिका निभाई। यह फिल्म अजित और प्रियंका के लिए मील का पत्थर साबित हुई। खासकर बहुचर्चित ‘थैयर साधम’ सीन से ये जोड़ी हिट हो गई।

इस साउथ एक्टर की पत्नी है ‘मिस कोलकाता’

उपेंद्र और प्रियंका ने 2003 में शादी की। कोलकाता की रहने वाली प्रियंका ने 1997 की बंगाली फिल्म ‘जोधा’ से फिल्मों में कदम रखा। उनके शुरुआती साल अमेरिका और सिंगापुर में बीते और उन्होंने कोलकाता में कॉमर्स की डिग्री हासिल की। फिल्मों में आने से पहले वह लोकप्रिय ब्रांडों के टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दीं। प्रियंका उपेन्द्र, जिन्हें पहले प्रियंका त्रिवेदी के नाम से जाना जाता था। उनको 1996 में ‘मिस कोलकाता’ का ताज पहनाया गया था। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखा और बंगाली, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम किया।

प्रियंका उपेंद्र का फिल्मी सफर

प्रियंका का फिल्मी करियर बहुत शानदार था। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। बंगाली फिल्मों से अपनी शुरुआत के बाद उन्होंने ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ (2001) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और ‘साथी’ (2002) से बंगाली फिल्मों में वापसी की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। जल्द ही उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों से ऑफर मिलने लगे, जिसके बाद उन्होंने ‘सूरी’ और ‘रा’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया। वहीं, कन्नड़ फिल्म ‘एच2ओ’ और ‘कोटिगोब्बा’ में भी दिखीं। विजयकांत अभिनीत ‘राज्ज्जियम’, अजित अभिनीत ‘राजा’, और विक्रम अभिनीत ‘कधल सदुगुडु’, ‘आइस’ और ‘जननम’ जैसी कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया। हाल में, वह कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में दिखाई दी हैं, जिसमें 2024 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘गौरी’ ‘आई थी।

प्रियंका उपेंद्र की अपकमिंग फिल्म

स्वामीनाथन अनंतराम, रजनी बरद्वाज, नागेंद्र उर्स और निनासम अश्वथ से सजी ‘कमरोट्टू 2’ में प्रियंका उपेंद्र नजर आने वाली है जो कन्नड़ भाषा में 22 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। इसके निर्देशक ए.परमेश हैं। ‘कमरोट्टू 2’ एक सस्पेंस हॉरर फिल्म है। यह फिल्म एक अलौकिक शोधकर्ता की कहानी है जो कुख्यात कमरोट्टू घर में अपनी बहन की तलाश में है। जैसे ही वह सुप्त आत्मा को जगाती है। उसे अपने डर का सामना करना पड़ता है और कुछ दबे हुए रहस्यों को भी उजागर करना पड़ता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version