Nandamuri balakrishna- India TV Hindi
Image Source : @ARTISTRYBUZZ_/INSTAGRAM
नंदामुरी बालकृष्ण।

सिनेमा और राजनीतिक जगत से जुड़े प्रतिष्ठित नंदमुरी परिवार में शोक व्याप्त है। नंदमुरी जयकृष्ण की पत्नी और एनटीआर की सबसे बड़ी बहू नंदमुरी पद्मजा का रविवार को निधन हो गया। 73 वर्ष की आयु में उन्होंने आखिरी सांस ली।बताया गया कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार एक साथ खड़ा है और एक दूसरे को सपोर्ट कर रहा है। आज पद्मजा का अंतिम संस्कार किया गया। इसी बीच परिवार के कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इनमें से एक वीडियो नंदामुरी बालकृष्ण का है, जिसमें उनके चेहरे पर उदासी साफ देखने को मिली।

बेहद दुखी हैं नंदामुरी

पद्मजा, पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव और बसव तारकम की बहू थीं और वरिष्ठ राजनेता दग्गुबाती वेंकटेश्वर राव की बहन थीं। उनके पति नंदमुरी जयकृष्ण, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मेकअप आर्टिस्ट के रूप में की थी और बाद में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण किया। पद्मजा के निधन पर नंदमुरी परिवार के सदस्यों समेत कई प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। नंदमुरी बालकृष्ण, जो उनके देवर हैं, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शोकाकुल लोगों का अभिवादन करते हुए भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्हें आंसू पोंछते और अपने जज्बातों पर काबू पाने की कोशिश करते देखा गया।

यहां देखें पोस्ट

चंद्रबाबू नायडू का पोस्ट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी परिवार से मिलने पहुंचे। एक वायरल वीडियो में उन्हें नंदमुरी जयकृष्ण को ढाढ़स बंधाते हुए देखा गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताते हुए लिखा, ‘मेरे बहनोई नंदमुरी जयकृष्ण की पत्नी और दग्गुबाती वेंकटेश्वर राव की बहन पद्मजा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शांति और मोक्ष प्राप्त हो।’

पद्मजा के पति हैं नामी फिल्म निर्माता

नंदमुरी जयकृष्ण ने फिल्म निर्माता के रूप में कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें माना वूरी पांडवुलु, सीता रामुलु, कृष्णार्जुनुलु, विवाह भोजनंबु, नीकू नाकू पेलंता और 420 जैसी फिल्में शामिल हैं। पद्मजा का अंतिम संस्कार 20 अगस्त (बुधवार) को हैदराबाद में किया गया, जहां परिवार, दोस्त और प्रशंसकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version