Rubina Dilaik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

पति पत्नी और पंगा एक नया रियलिटी शो है, जिसमें सेलिब्रिटी जोड़ियां बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। मनोरंजन जगत की कई लोकप्रिय जोड़ियां इस शो में हिस्सा ले चुकी हैं, जिनमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी शामिल हैं। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में यह दिखाया गया है कि कैसे यह जोड़ी अपने आर्थिक संघर्ष के दौर को याद करते हुए भावुक हो जाती है। रुबीना ने खुलासा किया कि कैसे वह प्यार से ज्यादा महंगी चीजों को महत्व देती हैं। कपल की कहानी सुन शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे की आंखें भी नम हो गई।

नेशनल टीवी पर रो पड़े रुबीना के पति अभिनव शुक्ला

कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर ‘पति पत्नी और पंगा’ का एक नया प्रोमो अपलोड किया है। प्रोमो शुरू होते ही अभिनव शुक्ला फूट-फूट कर रो पड़ते हैं और रुबीना दिलैक से अपनी कहानी शेयर करने के लिए कहते हैं। वह खुद को रोक नहीं पाते और भावुक हो जाते हैं। रुबीना ने फिर बताया कि कैसे वे एक-दूसरे के जन्मदिन को खास बनाते हैं और उस पल को याद किया जब अभिनव ने उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक बैग दिया था।

जब आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति पर भड़की थी एक्ट्रेस

रुबीना दिलैक ने कहा, ‘वो एक बैग गिफ्ट लेकर आया और बोला हैप्पी बर्थडे।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने आगे जो कहा वह सुन सब भावुक हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘इसे स्वीकार करने के बजाय… मैं बस नखरे दिखाने लगी। मैंने कहा यह क्या है?’ और उन्होंने कहा, ‘रुबीना इस बार मेरे पास पैसे नहीं थे।’ बिग बॉस 14 फेम ने खुलासा किया, ‘इस बात ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मुझे एहसास हुआ हम कितनी गलत जगह उम्मीदें रखते हैं।’ उन्होंने बताया कि अब उनके पास लाखों के बैग हैं, लेकिन आज भी उनके पति अभिनव का दिया बैग अलग सुरक्षित रखा है।

बिग बॉस की वजह से एक हुआ ये कपल

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 2018 में शादी की थी। ‘बिग बॉस 14’ से मशहूर हुई इस जोड़े ने अपनी शादी में कठिनाइयों का सामना किया था। लेकिन शो से बाहर होने के बाद दोनों ने फिर से एक-साथ रहने का फैसला किया। यह लोकप्रिय टीवी कपल अब जुड़वां बेटियों के माता-पिता हैं।

पति-पत्नी का मेलोड्रामा

‘पति पत्नी और पंगा’ की बात करें तो इस रियलिटी शो को मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। रुबीना और अभिनव के अलावा, इसमें हिना खान-रॉकी जायसवाल, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी जैसी कई और जोड़ियां भी हैं। इसका प्रीमियर 2 अगस्त, 2025 को हुआ था और यह हर वीकेंड प्रसारित होता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version