
सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे।
आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के निर्माताओं ने शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को इसका आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और इसमें प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं। हर्षवर्धन राणे बीते दिनों ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद चर्चा में आए थे और लोग उन्हें नेशनल क्रेश के रूप में देखने लगे थे। अब एक्टर दोबारा रोमांटिक अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
सामने आई रिलीज डेट
इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने 1 मिनट और 40 सेकंड के टीजर वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा है, ‘अब देखेगा जमाना प्यार, दर्द और नफरत, अब देखेगा जमाना #EkDeewaneKiDEEWANIYAT! टीजर अभी जारी, बायो में लिंक। एक दीवाने की दीवानियत इस #दिवाली – 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।’ बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जो आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘थामा’ से टकराएगी।
यहां देखें टीजर
कैसा है टीजर?
टीजर की शुरुआत हर्षवर्धन राणे का वॉयसओवर है, जिसमें वो कहते हैं, ‘तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मौतजा नहीं, ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।’ इसके साथ बैकग्राउंड म्यूजिक भी है। टीजर में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे के बीच दिल टूटने, लड़ाई और भावनात्मक प्रेम कहानी दिखाई गई है। बता दें कि इस फिल्म का संगीत कुणाल वर्मा, कौशिक-गुड्डू, रजत नागपाल, अंकुर आर पाठक, राहुल मिश्रा और डीजे चेतस ने तैयार किया है। फिल्म का निर्माण अंशुल गर्ग और दिनेश जैन ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले किया है। हालांकि, फिल्म की पटकथा मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने लिखी है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
काम की बात करें तो सोनम बाजवा आखिरी बार बॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने रितेश देशमुख की प्रेमिका ‘ज़ारा’ का किरदार निभाया था। वह अगली बार ‘बागी 4’, ‘निक्का जेलदार 4’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। दूसरी ओर, ‘सनम तेरी कसम’ में अपनी भूमिका से प्रसिद्ध हुए हर्षवर्धन राणे, सादिया खातीब अभिनीत अगली फिल्म ‘सिला’ में नजर आएंगे।