
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। पुर्तगाल के इस सुपरस्टार ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक किसी और खिलाड़ी के नाम नहीं था। रोनाल्डो चार अलग-अलग क्लबों और अपने देश के लिए 100 या उससे अधिक गोल करने वाले फुटबॉल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोनाल्डो ने दागा 100वां गोल
रोनाल्डो ने सऊदी सुपर कप के फाइनल में अल नस्र के लिए 100 गोल करने का बड़ा कारनामा किया। हालांकि, इस खिताबी मुकाबले में रोनाल्डो की टीम को अल अहली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां अल अहली ने बाजी मारते हुए सऊदी सुपर कप का खिताब जीत लिया।
रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग लिस्बन से की थी, जहां उन्होंने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके बाद उनका सफर मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे दिग्गज क्लबों से होकर गुजरा। वर्तमान में वह सऊदी अरब के अल नस्र क्लब के लिए खेल रहे हैं। हर क्लब में उनका प्रदर्शन गोल मशीन जैसा रहा और अब उनके नाम चार क्लबों में 100-100 गोल पूरे करने की उपलब्धि दर्ज हो गई है।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले फुटबॉलर
अल नस्र से पहले रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145 और जुवेंटस के लिए 101 गोल किए थे। अपने देश पुर्तगाल के लिए भी वह 138 गोल दाग चुके हैं। वह एक देश के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले फुटबॉलर हैं। गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर 20 साल से भी लंबा रहा है और इस दौरान उन्होंने खुद को फिटनेस, समर्पण और मेहनत से दुनिया का सबसे भरोसेमंद स्ट्राइकर साबित किया है। भले ही उनकी उम्र अब 39 साल हो चुकी है, लेकिन उनका जुनून और गोल करने की भूख आज भी वैसी ही है जैसी करियर की शुरुआत में थी।