Bageshwar Baba in Aap Ki Adalat Live: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ सालों से लगातार चर्चा में रहे हैं। वह इन दिनों हिंदू राष्ट्र के लिए झंडा बुलंद किए हुए नजर आते हैं। ‘आप की अदालत’ में शास्त्री हिंदू राष्ट्र से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक पर बात करते नजर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि भारत में कई इलाकों में हिंदू आबादी तेजी से कम हो रही है, और वह मतांतरण और लव जिहाद के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। ऐसे ही तमाम मुद्दों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं।

मॉरीशस के राष्ट्रपति की निकाली थी पर्ची

‘आप की अदालत’ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यह भी बता रहे हैं कि किस तरह उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति की भी पर्ची निकाली थी। वह बता रहे हैं कि जब वह मुस्लिम देशों में गए तो उन्हें कैसा स्वागत मिला था। बाबा बागेश्वर इस खास इंटरव्यू में यह भी बता रहे हैं कि उनकी मां और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात कैसी रही थी। वह अनंत अंबानी की शादी से लेकर अपनी आलीशान लाइफस्टाइल तक पर खुलकर बात कर रहे हैं, और जनता इसे पसंद करती नजर आ रही है। ‘आप की अदालत’ में शास्त्री हर सवाल का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version