Anmol Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ADAMALIKWORLD
अनु मलिक की बेटियां अनमोल और अदा।

जाने-माने सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अनु मलिक किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अनु मलिक ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं और उनका करियर भी काफी शानदार रहा है। अपनी खनखनाती तड़कती-भड़कती आवाज के लिए मशहूर अनु मलिक टीवी जगत का भी मशहूर चेहरा हैं। वह रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के कई सीजन के जज रहे हैं। लेकिन, अब उनसे ज्यादा उनकी बेटियों अनमोल और अदा के चर्चे हो रहे हैं। यूं तो अनु मलिक का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता था, लेकिन पिछले दिनों जब सिंगर ने अपने परिवार के साथ आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में शिरकत की तो उनकी खूबसूरत बेटियों के हर तरफ चर्चे होने लगे। अब एक बार फिर अनु मलिक की दोनों बेटियां चर्चा में हैं।

फिर चर्चा में अनु मलिक की बेटियां अनमोल और अदा

हाल ही में अनु मलिक ने अपनी बेटियों अनमोल और अदा के साथ मिस्टर इंडिया फिनाले 2025 में शिरकत की, जहां एक बार फिर उनकी दोनों बेटियों का अलग-अलग अवतार देखने को मिला। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में अनु मलिक अपनी दोनों बेटियों अदा और अनमोल के साथ नजर आ रहे हैं, जहां उनकी दोनों बेटियों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच दिया। इवेंट के दौरान जहां अनमोल ब्लैक ड्रेस में नजर आईं वहीं अदा ने पिंक गाउन में सबको हैरान किया।

एक-दूजे से बेहद अलग हैं अनमोल और अदा

अनु मलिक की दोनों बेटियों को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि अनु मलिक की दोनों बेटियां शोला और शबनम हैं। एक सादगी तो दूसरी ग्लैमर की मूरत हैं। खासतौर पर अदा की अदा देखने के बाद हर कोई हैरान है। उनका अतरंगी मेकअप और अंदाज सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन गया। अनु मलिक की छोटी बेटी अदा को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वह पॉप स्टार लीजा की तरह लगती हैं, जो ब्लैक पिंक की मेंबर हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अदा की तुलना लीजा से हो रही है, जो ब्लैक पिंक की मेन डांसर हैं, इससे पहले भी जब वह आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में पहुंची थीं, तब भी यूजर्स का कुछ ऐसा ही कहना था।

क्या करती हैं अनु मलिक की दोनों बेटियां?

अनु मलिक की दोनों बेटियों की बात करें तो बड़ी बेटी अनमोल ऑथर, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं और वह भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में काम कर रही हैं। अनमोल यशराज फिल्म्स की स्क्रिप्ट डेवलेपमेंट हैड भी रह चुकी हैं और ‘मर्दानी’ से लेकर ‘दम लगा के हईशा’ पर काम कर चुकी हैं। अनमोल ने महज पांच साल की उम्र में ही अपना पहला वोकल ट्रैक रिकॉर्ड किया था और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मेला और बादल जैसी फिल्मों में सिंगिंग की। वहीं अनु मलिक की छोटी बेटी अदा की बात करें तो वह डिजाइनर हैं और कई बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version