
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और मीशा कपूर।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। दोनों अपने बच्चों को लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रखते हैं। अब हाल ही में एक्टर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटी की पहली झलक दुनिया के साथ साझा की है। 26 अगस्त यानी आज शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर अपना नौवां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मीशा के लिए एक भावुक संदेश लिखा और उनकी एक बेहद प्यारी तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर की खास बात यह रही कि इसमें मीशा का चेहरा पूरी तरह से दिख रहा है, जो कि काफी लंबे समय बाद देखने को मिला है।
सामने आई प्यारी फोटो
तस्वीर में मीशा नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने, लकड़ी की रेलिंग पर बैठी कैमरे की तरफ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस फोटो में वह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और आत्मविश्वासी दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में मीरा ने लिखा, ‘हमारी प्यारी प्यारी को 9वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मेरी बच्ची बड़ी हो गई है! मेरी प्यारी, उड़ो।’ इस तस्वीर और पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं। अनन्या पांडे ने कमेंट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो मिश्की!’ वहीं नेहा धूपिया ने लिखा, ‘हमेशा खुशियां!’
यहां देखें पोस्ट
मीरा हमेशा बच्चों को रखती थी लाइमलाइट से दूर
मीरा राजपूत आमतौर पर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते समय उनके चेहरे को ढक देती थीं या फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं। खासकर जब मीशा और जैन छोटे थे, तब मीरा ने मीडिया से बच्चों की निजता का सम्मान करने की अपील भी की थी। साल 2018 में मीरा ने पपराजी को लेकर कहा था, ‘दोस्तों, कृपया दयालु बनें। बच्चों को बचपन का आनंद लेने दें और तस्वीरें लेने का काम माता-पिता पर छोड़ दें।’ मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में हुई थी। अगस्त 2016 में मीशा का जन्म हुआ और दो साल बाद सितंबर 2018 में इस कपल के बेटे जैन कपूर का जन्म हुआ।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं, शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘देवा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल, शाहिद अपनी अगली फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा और विक्रांत मैसी नजर आएंगे। यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है।