
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए थे, जिसमें उनके अगले आईपीएल सीजन में किसी और टीम से खेलने की उम्मीद लगाई जा रही थी। अश्विन ने 27 अगस्त की सुबह इन सभी चर्चाओं को उस समय रोक दिया जब उन्होंने आईपीएल से भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था जिसमें वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके थे। अब अश्विन के संन्यास लेने के बाद उनके विदेशी लीग में भी खेलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इंग्लैंड में द हंड्रेड में खेल सकते हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि वह अब वर्ल्ड क्रिकेट में होने वाली दूसरी टॉप लीग में अपने खेलने अवसरों को देखेंगे। इसी बीच द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन की योजना आने वाले सालों में विदेशी टी20 लीग में खेलने की है और वह द हंड्रेड में खेलना चाहते जिसको लेकर उन्होंने अपनी दिलचस्पी को जाहिर भी किया था। अश्विन द हंड्रेड के अगले सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं। अश्विन का आईपीएल में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 221 मैचों में खेलते हुए 187 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
बीसीसीआई के नियम के चलते नहीं खेल सकते थे विदेशी लीग में
विदेशी टी20 लीग में यदि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को हिस्सा लेना है तो उसे बीसीसीआई के नियम के अनुसार इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करना होता है। ऐसे में अब अश्विन को विदेशी टी20 लीग में खेलने के ऑप्शन खुल गए हैं। अश्विन से पहले कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा कर चुके हैं, जिसमें दिनेश कार्तिक का नाम प्रमुख तौर पर है, जिन्होंने एसए20 लीग में पर्ल रॉयल्स टीम की तरफ से खेला था।
ये भी पढ़ें
विराट और रोहित में कौन सबसे मुश्किल बल्लेबाज? धाकड़ तेज गेंदबाज ने कर दिया खुलासा
एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला जमकर रहा बोल, अब 200 प्लस स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन