Kamalinee Mukherjee- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KAMALINEE.MUKHERJEE
कमालिनी मुखर्जी

एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचा चुकी ये चांद सी दिखाने वाली हसीना कभी तेलुगु, मलयालम, तमिल, हिंदी और बंगाली फिल्मों का जाना-माना चेहरा रहीं कमलिनी मुखर्जी ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो गए। 2000 के दशक की शुरुआत में कमलिनी ने ‘आनंद’, ‘स्टाइल’ और ‘गोदावरी’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी आखिरी तेलुगु फिल्म ‘गोविंदुडु अंडारिवाडेले’ (2014) थी, जिसमें उनके साथ राम चरण और काजल अग्रवाल भी थे।

कमलिनी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ा?

डी-टॉक्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए एक्ट्रेस कमलिनी ने आखिरकार खुलासा कर दिया कि किस वजह से उन्होंने तेलुगु सिनेमा से दूरी बना ली। हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ‘गोविंदुडु अंडारिवाडेले’ उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है, लेकिन कई साउथ सुपरस्टार के साथ काम करने के बाद भी कमलिनी मुखर्जी अपने फिल्मी करियर से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘क्रू की वजह से नहीं… क्योंकि मेरे सभी सह-कलाकार और सेट पर मौजूद लोग बहुत ही अच्छे और सपोर्टिंग थे। मैं बस इस बात को लेकर खुश नहीं थी कि फिल्म में मेरा किरदार कैसा निकला। इसलिए, यह कोई विवाद या झगड़ा जैसा नहीं था। इसके बाद मैंने कुछ समय के लिए तेलुगु फिल्मों से दूरी बना ली क्योंकि मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे इस बात का दुख था कि यह मेरा किरदार जिस तरह से निकला, वह मुझे अच्छा नहीं लगा।’

फिर चर्चा में आईं साउथ की ये हीरोइन

हालांकि, कमलिनी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखतीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दावा करते हुए कहा, ‘कभी-कभी आपको लगता है कि यह आपका सीन है और यही सबसे अच्छी बात है। फिर, जब आप वापस जाकर देखते हैं तो निर्देशक को एहसास होता है कि यह वैसा नहीं निकला जैसा आपने किया था या इसका कोई मतलब नहीं है। हमें इन बातों के बारे में बताया ही नहीं जाता और सीन हटा दिए जाते हैं। लेकिन जिस तरह से मैंने महसूस किया वह मेरे लिए बहुत दुखद था और इससे मुझे बहुत ठेस पहुंची। मैंने सोचा कि मुझे तेलुगु फिल्मों से दूरी बना लेनी चाहिए और शायद दूसरी भाषाओं में भी काम करना चाहिए।’

एक्टिंग छोड़ने के बाद क्या कर रहीं कमलिनी मुखर्जी?

तेलुगु फिल्म जगत छोड़ने के बाद कमलिनी ने तमिल फिल्म ‘इरावी’ और 2016 में मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘पुलिमुरुगन’ में काम किया। इस दौरान उन्होंने कमल हासन, चिरंजीवी, नागार्जुन और मोहनलाल जैसे दिग्गजों के साथ अभिनय किया है। कमलिनी ने आखिरकार अपनी शादीशुदा जिंदगी को प्राथमिकता देने के लिए चमक-दमक की दुनिया से दूर जाने का फैसला किया। वह अब मनोरंजन जगत में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version