
पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (बाएं) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) फाइल
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा वापस ले ली है। यह जानकारी एक वरिष्ठ व्हाइट हाउस अधिकारी ने दी है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया, जब अमेरिका में पहले से ही राजनीति विभिन्न मुद्दों को लेकर गर्म है।
अमेरिका में पूर्व उपराष्ट्रपतियों के लिए क्या है सुरक्षा नियम
अमेरिकी नियमों के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपतियों को पद छोड़ने के बाद छह महीने तक संघीय सुरक्षा मिलती है। जबकि पूर्व राष्ट्रपतियों को जीवन भर की सुरक्षा प्रदान की जाती है। हालांकि, एक अन्य सूत्र ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक गोपनीय निर्देश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत कमला हैरिस को छह महीने की समयसीमा के बाद भी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा मिलती रही। यह फैसला संभवतः उनकी विशिष्ट राजनीतिक स्थिति और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। मगर ट्रंप ने अब सीक्रेट सर्विस सुरक्षा को वापस ले लिया है।
ट्रंप के फैसले से हलचल
अमेरिका में हाल की घटनाओं के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन द्वारा लिया गया यह फैसला राजनीतिक हलकों में सवाल खड़ा कर रहा है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस सुरक्षा को हटाने का कारण क्या है और न ही प्रशासन की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि की गई है। सूत्रों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि इस फैसले को अभी तक सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया है और इस पर अंदरूनी स्तर पर विचार-विमर्श जारी है। मगर माना जा रहा है कि नियमानुसार पद से हटने के 6 महीने पूरे होने के बाद यह फैसला लिया गया।
कौन हैं कमला हैरिस?
कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की महिला उपराष्ट्रपति रही हैं। वह बाइडेन प्रशासन का एक प्रमुख चेहरा रही हैं। ट्रंप के खिलाफ 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में वह प्रमुख प्रतिद्वंदी थीं, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा। हाल में वे राजनीतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक मंचों पर भी सक्रिय रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बनी हुई थीं। (एपी/पीटीआई)