mahua moitra amit shah- India TV Hindi
Image Source : PTI
अमित शाह को लेकर महुआ का विवादित बयान।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाषा की मर्यादा को तोड़ दिया है। महुआ मोइत्रा ने कहा है कि अगर गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं रोक सकते हैं तो उनका सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए। इस बयान के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। असल में, बीजेपी बंगाल में भी वोटर लिस्ट के रिवीजन की मांग कर रही है। घुसपैठियों को देश से निकालने की बात कही जा रही है। इसीलिए आज महुआ मोइत्रा ने कहा कि जो लोग बार-बार घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हैं उन्हें ये सवाल देश के होम मिनिस्टर से पूछना चाहिए, क्योंकि घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी तो गृह मंत्रालय की है। महुआ ने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर के तौर पर घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं। इसलिए गृह मंत्री का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा- “मेरा सवाल है कि वो लगातार कहे जा रहे हैं घुसपैठिया, घुसपैठिया, घुसपैठिया। हमारी बात सिंपल है कि भारत की जो सीमा है, उसकी रक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है। डायरेक्टली गृह मंत्री की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले में भाषण के दौरान बार-बार कहा था घुसपैठिया घुसपैठिया जिसकी वजह से भारत की डेमोग्राफी बदली जा रही है। प्रधानमंत्री ये बातें जब कहे रहे थे, उस समय पहली पंक्ति में बैठकर उनके गृह मंत्री बेशर्म की तरह ताली बजा रहे थे। मैं पूछना चाहती हूं कि अगर भारत की सीमा की रक्षा करने के लिए कोई नहीं है। अगर हर रोज हजारों-लाखों, करोड़ों में लोग भर जा रहे हैं जो कि हमारी मां-बहन पर आंख उठाकर देख रहे हैं, हमारे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर आप के टेबल पर रखना चाहिए। जो गृह मंत्रालय और गृह मंत्री बॉर्डर की सुरक्षा नहीं कर सकते, प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि बाहर से लोग आकर हमारी मां-बहन पर आंख उठाकर देख रहे हैं, जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, तो ये गलती किसकी है? आप की है या हमारी है ये गलती?”

भाजपा ने क्या कहा?

महुआ मोइत्रा के बयान पर बीजेपी ने सख्त नाराजगी जताई है। बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि एक सांसद के तौर पर महुआ मोइत्रा को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि ये एक तरह से हिंसा को बढ़ावा है। राहुल सिन्हा ने कहा कि घुसपैठ के पीछे असली जिम्मेदार तो तृणमूल कांग्रेस की सरकार है जिसने बॉर्डर पर फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दी, जिसकी वजह से अवैध घुसपैठ हो रही है। और इतना ही नहीं, इन घुसपैठियों को तृणमूल कांग्रेस के लोग ही आधार और वोटर कार्ड दिलवा रहे हैं। इसलिए महुआ मोइत्रा को दूसरों को कोसने की बजाय खुद तृणमूल कांग्रेस को कोसना चाहिए क्योंकि घुसपैठ की असली जिम्मेदार वही है।

तृणमूल नेता ने दी सफाई

मामला बढ़ने के बाद, तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर सफाई दी। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने सिम्बॉलिक तरीके से अपनी बात कही है। उनका मतलब अमित शाह को किसी तरह का फिजिकल नुकसान पहुंचाने का नहीं है। इसलिए उनकी बात का कुछ और मतलब नहीं निकालना चाहिए।

ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने दिया पीएम मोदी को समर्थन, बोले- ‘प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन…’

‘मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है…करते रहेंगे संविधान की रक्षा’, जानिए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version