
यशस्वी जायसवाल
यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी जिसमें इस बार भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम के साथ जगह मिली है। बीसीसीआई की तरफ से एशिया कप 2025 के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने एक हैरान करने वाला फैसला भी लिया है।
रिजर्व प्लेयर्स को नहीं भेजा जाएगा दुबई
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जब टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान किया था तो उस समय उन्होंने चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की थी। इसमें यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल था। इन प्लेयर्स को मुख्य स्क्वाड का हिस्सा किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने के समय शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने अब रिजर्व प्लेयर्स को मुख्य स्क्वाड के साथ दुबई ना भेजने का फैसला लिया है। बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफीशियल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि स्टैंडबाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। ये फैसला टीम मैनेजमेंट के कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को दर्शाता है। जब रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी तो स्टैंडबाय खिलाड़ियों को दुबई भेज दिया जाएगा।
भारतीय टीम के प्लेयर्स 4 सितंबर पहुंचेंगे दुबई
एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश बीसीसीआई की तरफ से दिया गया है, जिसमें 5 सितंबर को टीम इंडिया का पहला नेट सेशन आईसीसी एकेडमी में होगा। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलना है, जबकि 14 सितंबर को उनका सामना पाकिस्तान की टीम से दुबई के मैदान पर होगा।
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई गेंदबाज ने कर दिया वनडे में बड़ा कमाल, साल 2025 में फैंस ने दूसरी बार देखा ये कारनामा
चार बॉल पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास, इस भारतीय खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में पहली बार किया ये कारनामा