छाते से खुत को भीगने से बचाती हुई महिला- India TV Hindi
Image Source : PTI
छाते से खुत को भीगने से बचाती हुई महिला

देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइडिंग और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की गोहर घाटी में देर रात फ्लैश फ्लड आने पर घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है।

जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

शुक्रवार को भारी बारिश के कारण दिल्ली में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (शनिवार) दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में घने काले बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। रविवार और और सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान तेज गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। 

बिहार के इन जिलों में बारिश का अनुमान

बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों (30 अगस्त से 1 सितंबर ) तक बारिश का अनुमान है। दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, और खगड़िया में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पटना, गया, नालंदा, नवादा, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, और भभुआ में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।

मुंबई समेत इन जिलो में अभी और बरसेंगे बादल

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसमें राजधानी मुंबई भी शामिल है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर में अगले एक-दो दिन बारिश का अनुमान जताया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी ने शनिवार को शहर और उपनगरों में  बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। शनिवार से सोमवार तक मौसम मुंबई में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version