indian Railway- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय रेलवे ने दीपावली से पहले कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है, जिससे त्योहारों के समय पर लोगों को घर आने-जाने में आसानी होगी। 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी और कुल दो हजार 24 फेरे लगाएंगी। इनमें से सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाएंगी और 684 फेरे लगाएंगी। वहीं, बिहार रूट पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 ट्रेनें चलाएगा, जो 588 फेरे लगाएंगी।

साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्थानों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करेंगी। वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी। 

किस रूट पर कितनी ट्रेनें?

साउथ सेंट्रल रेलवे- 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर रूट)

ईस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा रूट)

वेस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट)

दक्षिण रेलवे- (चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट)

सूरत-कोलकाता के लिए कितनी ट्रेनें

ईस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें कुल 198 फेरे लगाएंगी। इनसे कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा के लोगों को सुविधा मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे भी इस फेस्टिवल सीजन में 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को लेकर जाएंगी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे रेलवे स्टेशनों से 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें कुल 66 फेर लगाएंगी। भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे), रांची, टाटानगर (साउथ ईस्टर्न रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

यह सिर्फ पहली किश्त, और ट्रेन चलाएंगे- रेलवे

भारतीय रेलवे ने इससे पहले त्योहारों के मौके पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। ऐसे में इस बार भी कई और ट्रेनों का ऐलान किया जाएगा। भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में कई अन्य स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया जाएगा। खासकर ईस्ट सेंट्रल रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई अन्य ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version