
अदा शर्मा
सिनेमाघरों में बैक-टू-बैक कई क्राइम थ्रिलर फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से कुछ सुपरहिट तो कुछ फ्लॉप रही। वहीं, कुछ कम बजट की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस अपने धूम मचा दी और अपनी कहानी के दम पर करोड़ रुपये छापे। आज हम आपको एक ऐसी अपकमिंग धांसू क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे, जिसमें अदा शर्मा एक्शन करते नजर आने वाली हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा अब बड़े पर्दे पर मारधाड़ करते दिखाई देने वाली हैं। फिल्म ‘हाटक’ से अदा शर्मा का पहला मोशन पोस्टर सामने आते ही वायरल हो गया।
अदा शर्मा की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर
अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ‘हाटक’ में अदा शर्मा एक बिल्कुल नए और दमदार अंदाज में दिखाई देंगी। फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर सुर्खियां में बे हुआ है। पोस्टर में अदा शर्मा अपने किरदार शिवरंजनी आचार्य के रूप में दिखाई दे रही हैं। ट्रेंच कोट, सूट और कैप पहने हुए हाथ में बंदूक थामे उनका यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वन हाइस्ट, नो मर्सी’। ये नई फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
हाटक के बारे में
जाने-माने फिल्ममेकर अजय के शर्मा की यह पहली फीचर फिल्म है। अदा शर्मा ‘द केरल स्टोरी’, ‘सनफ्लॉवर 2’ और ‘रीता सन्याल’ के बाद अब एक नए किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन भी अजय के शर्मा कर रहे हैं जो विज्ञापन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। ‘हाटक’ का निर्माण 8 पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
हाटक की शूटिंग कहां हो रही है
फिल्म की शूटिंग राजस्थान और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में की जाएगी। मेकर्स 2026 में इसे रिलीज करने वाले हैं, लेकिन अभी तक डेट का ऐलान नहीं किया। अदा शर्मा की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और अजय के शर्मा इस मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं।