तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को विपक्ष का सीएम फेस बता दिया है। इधर, जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़क उठे। 

 फालतू बात मत करो- तेजप्रताप यादव

एक जनसभा में तेजस्वी समर्थक ने नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार तेजस्वी सरकार। इस पर तेजप्रताप यादव भड़क गए और कहा, ‘फालतू बात मत करो यहां, कह देते हैं। तुम RSS का आदमी है क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी। फालतू बात मत करो। जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं होती है।’

तेजस्वी ने खुद को बताया सीएम कैंडिडेट

बता दें कि बिहार में एनडीए नीतीश के चेहरे पर चुनावी मैदान में जाने का फैसला कर चुका है। विपक्ष के सीएम फेस को लेकर अब भी घमासान है। हालांकि, तेजस्वी ने अब खुद को सीएम कैंडिडेट बताकर सस्पेंस को खत्म करने की कोशिश जरूर की है।

नीतीश कुमार को बताया डुप्लीकेट CM

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी ने एक तरफ नीतीश कुमार को डुप्लीकेट CM बताया है, तो वहीं, दूसरी ओर राहुल की मौजूदगी में खुद को INDI अलायंस का सीएम फेस घोषित कर दिया है।

तेजस्वी के सपोर्ट में आए अखिलेश यादव 

इससे पहले पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी को सीएम बनाए जाने के सवाल से बचते दिखाई दिए थे। लेकिन वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन तेजस्वी ने राहुल और अखिलेश के सामने खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित किया तो अखिलेश भी तेजस्वी के सपोर्ट में आ गए। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version