Mohammed Azharuddeen- India TV Hindi
Image Source : PTI
मोहम्मद अजहरुद्दीन

दलीप ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में साउथ जोन की कमान अब केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में होगी। 31 अगस्त को उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे पहले यह भूमिका तिलक वर्मा को दी गई थी, लेकिन एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चयन होने के कारण वह इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। अजहरुद्दीन पहले टीम के उप-कप्तान थे, जबकि अब यह जिम्मेदारी तमिलनाडु के एन. जगदीशन को मिल गई है। वहीं टीम को एक और झटका तब लगा जब तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर हाथ की चोट के चलते सेमीफाइनल से बाहर हो गए।

उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पुडुचेरी के अंकित शर्मा और आंध्र के शेख रशीद को साउथ जोन की अंतिम टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों पहले स्टैंडबाय लिस्ट में थे। अंकित शर्मा एक अनुभवी लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने अब तक 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, शेख रशीद एक भरोसेमंद टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 19 मैचों में 1204 रन बनाए हैं।

साउथ जोन की टीम इस प्रकार है: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ।

दलीप ट्रॉफी का यह सेमीफाइनल मुकाबला 4 सितंबर से BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा, जहां साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से होगा।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version