Ankita lokhande priya marathe- India TV Hindi
Image Source : @PAVITRA_RISHTA_FAMILY/INSTAGRAM
अंकिता लोखंडे और प्रिया मराठे।

रविवार को 38 वर्षीय अभिनेत्री प्रिया मराठे के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन की खबर ने टीवी इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गमगीन कर दिया। प्रिया ने ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना (अंकिता लोखंडे) की बहन वर्षा का किरदार निभाया था। वो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही ‘पवित्र रिश्ता’ स्टार्स के रिएक्शन सामने आने लगे, लेकिन एक शख्स ऐसा था जिसने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही दुख जाहिर किया, बल्कि वो अपने गणपति सेलिब्रेशन में व्यस्त रहीं। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं, अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

अंकिता पर फूटा लोगों का गुस्सा

प्रिया मराठे के निधन के बाद एक और विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस और नेटिजन्स ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को निशाने पर लेना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्होंने प्रिया को लेकर कोई शोक संदेश या पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा नहीं किया। प्रिया के निधन के दिन उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स के बीच, कई यूजर्स का गुस्सा साफ झलक रहा था। लोगों ने खूब लताड़ लगाई और कहा कि वो दिखावे में चूर रहती हैं और उन्हें किसी की मौत से भी फर्क नहीं पड़ रहा है।

लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘आपने पवित्र रिश्ता में उनके साथ काम किया था… फिर भी एक भी पोस्ट या स्टोरी नहीं? बहुत निराशा हुई।’ एक अन्य ने मराठी में कमेंट किया, ‘माफ करना, लेकिन क्या तुम्हें उनकी मौत की खबर नहीं मिली?… अगर तुम सच में दोस्त थीं तो आखिरी बार मिलने जरूर जातीं। अब से मैं तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं… तुम मराठी नहीं हो।’ एक कमेंट तो और भी तीखा था, जिसमें अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पुराने रिश्ते का हवाला देते हुए लिखा गया, ‘सुशांत ने तुम्हारे साथ जो किया, सही किया।’ कई लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें अंकिता की संवेदनहीनता पर शर्म आ रही है। एक शख्स ने लिखा, ‘प्रिया मराठे की मौत के बाद तुमने कुछ भी पोस्ट नहीं किया है। मुझे तुम्हारी सोच पर तरस आती है। ऐसे में कोई सेलिब्रेशन में चूर कैसे रह सकता है।’

इन शोज में प्रिया मराठे ने किया था काम

गौरतलब है कि प्रिया मराठे, ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा, ‘कसम से’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, जैसी टीवी सीरीज और ‘या सुखानो या’, ‘तुझेच मी गीत गात आहे’ जैसी मराठी शोज में भी सक्रिय थीं। उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया। उनके पति शांतनु मोघे खुद भी अभिनेता हैं, इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। प्रिया मराठे लगभग दो साल से कैंसर से जूझ रही थीं। बीते एक साल से वो एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया से भी पूरी तरह दूर थीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version