pm modi ignores shehbaz sharif in china sco summit- India TV Hindi
Image Source : ANI
शहबाज को इग्नोर करते दिखे पीएम मोदी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अरसे बाद चीन की यात्रा कर रहे हैं और वहां त्येनजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की बैठक में भाग ले रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन समेत विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की है। हालांकि, पीएम मोदी ने चीन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया है।

पीएम मोदी ने शहबाज को नजरअंदाज किया

चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समिट के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नजरअंदाज करते दिखे। जानकारी के मुताबिक, डिनर के दौरान मोदी और शहबाज शरीफ एक ही हॉल में मौजूद थे लेकिन पीएम मोदी ने शहबाज से दूरी बनाए रखी जिससे पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया कि भारत आतंकवाद को लेकर अपना कड़ा स्टैंड जारी रखेगा। पीएम मोदी के इस रुख ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चलेगी। 

चीन में एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नज़रअंदाज़ करते दिखे…डिनर के दौरान मोदी और शहबाज शरीफ एक ही हॉल में मौजूद थे…लेकिन पीएम मोदी ने शहबाज से दूरी बनाए रखी…जिससे पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया कि भारत आतंकवाद को लेकर अपना कड़ा स्टैंड जारी रखेगा…मोदी के इस रुख ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चलेगी…डिनर की एक तस्वीर सामने आई है…जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों से मुलाकात करते दिख रहे हैं, वहीं शहबाज शरीफ भी नजर आए…लेकिन दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ किए हुए खड़े थे…

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version