
विष्णु मांचू
साउथ की फिल्में देखने का क्रेज लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में दर्शक हर साल और महीने नई रिलीज का इंतजार करते हैं, जिसमें से कुछ बिग बजट होने के साथ-साथ मोस्ट अवेटेड फिल्में भी होती है। अगर किसी फिल्म में एक साथ कई सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं तो उसे लेकर जनता के बीच जबरदस्त बज बन जाता है। लेकिन कभी-कभी बड़े सितारों का जादू फीका पड़ जाता है। मूवी में चाहें कितने भी पैसे लगे हो पर वो चमत्कार नहीं दिखा पाती जो दर्शकों को कहानी या किरदार से बांध सके। नतीजा ये फिल्में औंधे मुंह गिर जाती है। आज हम उसी फ्लॉप फिल्म की बात कर रहे हैं जो अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
3 धांसू कैमियो से सजी ये फ्लॉप फिल्म
आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो बहुत बिग बजट में बनी। इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला, लेकिन ये मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल का कैमियो भी फिल्म की कहानी को दमदार नहीं बना पाया। इस फिल्म का नाम है ‘कन्नप्पा’। मुकेश कुमार सिंह की ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। अक्षय कुमार और काजल ने भगवान शिव-देवी पार्वती का किरदार निभाया। प्रभास ने ऋग्वैदिक देवता रुद्र का किरदार और मोहनलाल एक अलग युग के आदिवासी योद्धा किरात की भूमिका में दिखाई दिए।
कन्नप्पा कहां और कब देखें
‘कन्नप्पा’ 4 सितंबर, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। डिजिटल रिलीज के बारे में आधिकारिक घोषणा खुद विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की है। अपडेट देते हुए उन्होंने लिखा, ‘महाकाव्य, त्याग और दिव्यता की भावना का गवाह बनें #KANNAPPA 4 सितंबर, 2025 को डिजिटल पर रिलीज होगी, केवल प्राइम वीडियो पर। हर हर महादेव। हर घर महादेव।’
फ्लॉप फिल्म की धांसू कास्ट
कन्नप्पा में विष्णु मांचू लीड रोल में दिखाई दिए थे। इसमें मोहन बाबू, आर सरथकुमार, प्रीति मुखुंधन, मधु, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज और मुकेश ऋषि जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का कैमियो था। ‘कन्नप्पा’ का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और विष्णु ने कहानी लिखी है।