
आईओएस 26
Apple इस महीने 9 सितंबर को नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है। iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल लेटेस्ट iOS 26 के साथ आएंगे। इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने iOS 26 का फाइनल पब्लिक बीटा रोल आउट किया है, जिसमें यूजर्स को अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड मिलने लगा है। नए iOS 26 को इस साल जून में WWDC 2025 में पेश किया गया था। iOS 26 का पब्लिक बीटा वर्जन 5 में यूजर्स को लगभग वो सारे फीचर्स मिलेंगे, जो उन्हें इसके स्टेबल वर्जन में मिल सकते हैं।
कंपनी ने iOS 18 के बाद सीधे iOS 26 में अपग्रेड किया है। यूजर्स को कंफ्यूजन न हो इसके लिए कंपनी ने साल के आधार पर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम रखा है, जिससे यूजर्स को ये पता करने में परेशानी नहीं होग कि सबसे लेटस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है। नए iOS 26 में लिक्विड ग्लास डिजाइन मिलेगा, जो आईफोन में ऐप स्विच करते समय ट्रांसलूसेंट अपीयरेंस दिखाएगा। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू भी कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रोल आउट किया है।
इन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस
iOS 26 के पब्लिक बीटा का एक्सेस उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने इसके लिए खुद को रजिस्टर करवाया है। अगर, आपने भी बीटा वर्जन के लिए रजिस्टर कराया है तो आप अपने iPhone में इस लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद General में जाएं और लेटेस्ट iOS अपडेट को सर्च करें।
अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपने अपने iPhone का डेटा बैकअप ले लिया है। अगर, गलती से बीटा अपडेट करते समय इंटरनेट कनेक्टिविटी या फिर अन्य कोई दिक्कत आती है तो यूजर्स के फोन का डेटा लॉस हो सकता है।
iOS 26 में क्या है नया?
- नए ऑपरेटिंग सिस्टम में फोन ऐप को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। यूजर्स फोन, फेसटाइम और मैसेज कनवर्सेशन को रियल टाइम में ट्रांसलेट कर पाएंगे।
- यूजर्स को मैसेज ऐप में ही पोल क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा, जैसा WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया ऐप में आप करते हैं।
- इसके अलावा नए iOS 26 में स्पैम कॉल फिल्टर का ऑप्शन मिलेगा, जो रियल टाइम में फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स को फिल्टर करने का काम करेगा।
- फोटो ऐप में यूजर्स को लाइब्रेरी और कलेक्शन टैब्स मिलेंगे।
- साथ ही, यूजर्स को नए iOS 26 में लिक्विड ग्लास डिजाइन के साथ-साथ विजुअल इंटेलिजेंस फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
कहीं आपके अकाउंट का पासवर्ड तो नहीं हुआ लीक? ऐसे चुटकियों में लगाएं पता