
मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा
ICC ODI Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारी में लगी है। टीम अभी अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। जो टी20 फॉर्मेट पर खेली जा रही है। इस बीच वनडे में उसके लिए मुश्किल नजर आ रही है। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम पर और भी नीचे जाने का खतरा मंडराने लगा है। अब साउथ अफ्रीका ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर है टीम इंडिया
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग पर अगर नजर डालें तो पाते हैं कि भारतीय टीम इस मामले में नंबर एक पर है। भारत की रेटिंग 124 की है। भारत के तो आसपास भी कोई दूसरी टीम नहीं है। इस बीच न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसकी रेटिंग 109 की है। ऑस्ट्रेलिया टीम 106 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। श्रीलंका की टीम 103 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर है। पाकिस्तान की बात की जाए तो ये टीम अभी 100 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर है। लेकिन अब टीम छठे नंबर पर भी खिसक सकती है।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से जीत लिया है वनडे सीरीज का पहला मैच
साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसके तुरंत बाद आईसीसी ने वनडे की टीम रैंकिंग में भी बदलाव कर दिया है। साउथ अफ्रीका की रेटिंग जो मैच से पहले 98 की थी, इस जीत के साथ ही 100 की हो गई है। इतनी ही रेटिंग पाकिस्तान की भी है।
एक मैच जीतते ही आगे निकल जाएगी साउथ अफ्रीका की टीम
अभी वनडे सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। अगर सीरीज का दूसरा मुकाबला भी साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया तो साउथ अफ्रीका की रेटिंग 100 से बढ़कर 101 हो जाएगी। यानी ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम नंबर पांच पर चली जाएगी और पाकिस्तान को छठे स्थान पर आना पड़ेगा। साउथ अफ्रीका ने जिस तरह का खेल पहले मैच में दिखाया है, उससे नहीं लगता कि इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराने क लिए उसे कोई ज्यादा मशक्कत करनी होगी। सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर को होगा। इस मैच पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से ज्यादा पाकिस्तान की नजर होगी कि वो टॉप 5 में बनी रहती है कि उससे बाहर चली जाती है।