
ऐश्वर्य ठाकरे।
मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर लौट आए हैं और इस बार उन्होंने एक देसी मसाला एंटरटेनर के साथ वापसी की है। बुधवार को उनकी नई फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी। खास बात यह है कि इस फिल्म से बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उनके साथ मोनिका पवार और वेदिता पिंटो भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। निशांची का ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में, सीधे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल भरी गलियों में ले जाता है।
जुड़वां भाइयों की कहानी
‘निशानची’ की कहानी दो जुड़वां भाइयों- बबलू और डबलू के इर्द-गिर्द घूमती है। बबलू थोड़ा शरारती और तेज-तर्रार है, जबकि डबलू एक मासूम और सीधे स्वभाव का लड़का है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बबलू को रिंकू नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है और फिर इन चार किरदारों- बबलू, डबलू, रिंकू और रंगीली की जिंदगियां उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में आपस में उलझती जाती हैं। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा, रोमांस और हल्के-फुल्के ह्यूमर का शानदार मिश्रण है।
ट्रेलर में झलकता है अनुराग कश्यप का अंदाज
2000 के दशक की शुरुआत के लोकेशन, भाषा और किरदारों में अनुराग कश्यप का जाना-पहचाना अंदाज नजर आता है। ट्रेलर में गोलियों की गूंज, देसी गालियाँ, और नाटकीय टकराव दर्शकों को एक इंटेंस सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा करते हैं। बबलू और डबलू के किरदार में फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे डबल रोल निभा रहे हैं। दोनों भाई दिखने में बिल्कुल एक जैसे हैं, लेकिन उनकी सोच, जिंदगी जीने का तरीका और परिस्थितियों से निपटने का नजरिया पूरी तरह अलग है। यही टकराव फिल्म की कहानी को दिलचस्प बनाता है।
रिलीज डेट और टीम
‘निशानची’ 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है। इसका निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले किया है। अगर आप अनुराग कश्यप की स्टाइल में बनी देसी, इमोशनल और एक्शन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो ‘निशानची’ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ें।
