N jagdeesan- India TV Hindi
Image Source : AP
एन जगदीशन

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली है। वह इस मैच में 197 रन बनाकर आउट हुए और तीन रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए। दलीप ट्रॉफी 2025 में जगदीशन सॉउथ जोन के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने सेमीफाइनल मैच में नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। इस मैच में साउथ जोन ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ 536 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे एन जगदीशन

एन जगदीशन की बात करें तो उन्हें इस साल इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्हें ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। ऋषभ पंत और ईशान किशन दोनों के चोटिल होने के बाद जगदीशन को ध्रुव जुरेल के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वहां ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला था। आपको बता दें कि वह आईपीएल में साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे।

देवदत्त पडीक्कल और रिकी भुई ने भी लगाया अर्धशतक

इस सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ जोन के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम के कप्तान अजहरुद्दीन का बल्ला नहीं चला और वो 11 के स्कोर पर चलते बने। वहीं एन जगदीशन ने शानदार पारी खेलते हुए 197 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने पहली पारी में 57 रन बनाए तो वहीं रिकी भुई ने भी 54 रनों की अहम पारी खेली। टीम के निचले क्रम के खिलाड़ी तनय त्यागराजन ने 58 रनों का योगदान दिया।

निशांत सिंधू ने गेंद से किया कमाल, पांच विकेट चटकाए

वहीं अगर इस मुकाबले में नॉर्थ जोन की गेंदबाजी की बात करें तो वहां निशांत सिंधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उन्होंने 47.2 ओवर में 125 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। सिंधू ने पहली पारी में तन्मय अग्रवाल, मोहित काले, रिकी भुई, गुरजनप्रीत सिंह और वासुकी कौशिक को आउट किया। वहीं अंशुल कंबोज ने भी दो विकेट निकाले। उन्होंने कप्तान अजहरुद्दीन और पडीक्कल को अपना शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें

17 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या के नाम होगा ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

UAE vs AFG: कब शुरू होगा ट्राई सीरीज का ये मुकाबला, भारत में कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें यहां

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version