
मीका सिंह
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने आशिकाना मिजाज के लिए पहचाने जाते हैं। यही वजह है मीका किसी भी टीवी शो के कॉमेडी प्रोग्राम में जाएं तो उनके इस मिजाज का मजाक जरूर देखने को मिलता है। बीते दिनों कपिल शर्मा शो में भी मीका की इस बात को लेकर खूब ठहाके लगे थे। लेकिन असल में मीका ऐसे नहीं हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग और लग्ज़री खर्चों की बजाय लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट में विश्वास करते हैं। इतना ही नहीं मीका सिंह ने अपने करियर में अब तक 99 घर बना डाले हैं। 99वें घर को गौरी खान ने डिजाइन किया था।
खुद बताई 99 घरों की कहानी
गलट्टा इंडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया, ‘मैंने 99 घर बनाए हैं—कुछ छोटे हैं, कुछ बड़े हैं, कुछ महंगे हैं, और कुछ गांव में हैं। बात उस बारे में नहीं है, बात यह है कि आपके पास कितनी संपत्ति है। बहुत से लोग मुझे प्यार करते हैं, लेकिन बहुत से लोग मुझे गाली भी देते हैं, कहते हैं, ‘वह पागल है, अभी तो शादीशुदा भी नहीं है, सब कुछ कौन संभालेगा?’ वे यही सब कहते रहते हैं।’ गायक ने आगे कहा, ‘हम किसानों के बच्चे हैं। हमें तो यह भी नहीं पता था कि पैसे का क्या करें और कहां खर्च करें। हम तो बस एक ही बात जानते थे ‘ज़मींदार होना चाहिए।’ दादाजी भी कहते थे, ‘जमीन कभी आपको धोखा नहीं देती।’ हमने जिंदगी में बहुत पैसा कमाया और बस यही जानते थे कि हमें प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी सार्वजनिक छवि से लगता है कि वे विलासिता पर पैसा बर्बाद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ‘हमने जो भी बचाया, उससे हम संपत्तियां बनाते रहे। संपत्ति खरीदने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी बचत को बर्बाद नहीं करते। आप चाहते हैं कि मीका सिंह अपने आस-पास 20 लड़कियों के साथ नाचें, और उन पर पैसे उड़ाएं, फिर आपको मजा आएगा। ‘वह 99 घर कैसे बना रहा है?’ इसका मतलब बस इतना है कि आपके पास जीवन में एक सुरक्षित चीज है, हर किसी के पास होनी चाहिए।’
इंडस्ट्री में है बहुत पैसा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अकेला अमीर या खास नहीं हूं, इंडस्ट्री में कई गायक हैं जिनके पास बहुत पैसा है। वो बेचारे बस गुच्ची वुच्ची पहनते रहते हैं (वे गुच्ची जैसे ब्रांडों पर पैसा खर्च करते रहते हैं)। वे बिना किसी कारण के चार्टर्ड प्लेन में घूमते रहते हैं। आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं, बचत जरूरी है। पैसा खर्च करो, लेकिन उसे पूरी तरह से बर्बाद मत करो। यह मूर्खता है!’ मीका सिंह ने यह भी बताया कि वह तीन दशकों से भी ज्यादा समय से अकेले ही काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘आज मैंने जो भी मुकाम हासिल किया है, वो मैंने अपने दम पर बनाया है। शुरुआत से ही मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था। मैं पिछले 30 सालों से अकेला रह रहा हूं। मैं दलेर पाजी से जुड़ा हुआ हूं, मैं अपने गानों में उनसे सलाह लेता हूं, लेकिन जिंदगी में नहीं। मैं अपनी बुद्धि से आगे बढ़ता और सीखता रहा।’