Sultanpur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है। वारदात का खुलासा होने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

चांदा थाना क्षेत्र के किंदीपुर गांव में पत्नी ने अवैध संबंधों के लिए अपने ही पति का खून कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार टीमों का गठन किया।

पुलिस ने क्या बताया?

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक महेश कुमार गौतम की पत्नी पूजा का प्रेम प्रसंग पड़ोसी जयप्रकाश यादव से चल रहा था। दोनों ने पहले से महेश को रास्ते से हटाने की साजिश रच रखी थी। बुधवार रात जयप्रकाश ने महेश को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसे घर छोड़ते समय पेड़ के नीचे लिटा दिया। इसके बाद पूजा को मौके पर बुलाया।

योजना के तहत जयप्रकाश ने चाकू से महेश का गला रेत दिया, जबकि पत्नी पूजा ने पति के सीने पर ईंट से वार किया। मौके पर ही महेश की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, ईंट और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद कर लिए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया है। तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया और मां का सहारा एक साथ छिन गया है। (रिपोर्ट: जागृति श्रीवास्तव)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version