• बिग बॉस-19 में आज वीकेंड के वॉर का दिन है और सलमान खान खुद स्टेज पर आने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही इसकी झलकियां सामने आ गई हैं और अमाल मलिक फटकार सुनते नजर आ रहे हैं। अमाल मलिक ने अब तक के बिग बॉस में घर में बेहद केजुअल और लापरवाह रवैया अपनाया है जिसके चलते उन्हें सलमान खान की फटकार सुननी पड़ी है। जियो हॉटस्टार ने वीकेंड के वॉर के प्रोमो की झलकियां शेयर की हैं। जिसमें दिख रहा है कि सलमना खान ने अमाल को जोरदार फटकार लगाई है। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

    Image Source : Instagram@amaal_mallik

    बिग बॉस-19 में आज वीकेंड के वॉर का दिन है और सलमान खान खुद स्टेज पर आने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही इसकी झलकियां सामने आ गई हैं और अमाल मलिक फटकार सुनते नजर आ रहे हैं। अमाल मलिक ने अब तक के बिग बॉस में घर में बेहद केजुअल और लापरवाह रवैया अपनाया है जिसके चलते उन्हें सलमान खान की फटकार सुननी पड़ी है। जियो हॉटस्टार ने वीकेंड के वॉर के प्रोमो की झलकियां शेयर की हैं। जिसमें दिख रहा है कि सलमना खान ने अमाल को जोरदार फटकार लगाई है। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

  • Image Source : Instagram@amaal_mallik

    बता दें कि अमाल मलिक बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे हैं। अमाल के छोटे भाई अरमान मलिक भी हिट सिंगर हैं। अमाल खुद भी फिल्मों में गाने कंपोज कर चुके हैं। बीते दिनों अपनी फैमिली से हुए झगड़े को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अमाल मलिक यहां बिग बॉस में आने से पहले खूब दम भर रहे थे। शुरुआत में अमाल ने अपनी हिस्सेदारी दिखाई। लेकिन समय के साथ अमाल का रवैया ढीला पड़ने लगा। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

  • Image Source : Instagram@amaal_mallik

    घर में फ्रंट में खेलने की वजाय अमाल मलिक ने चलते में शो में सोने को चुना और अलार्म बजने के बाद भी नहीं उठे। इतना ही नहीं अमाल ने लापरवाह रवैया के चलते बिग बॉस के खिलाफ भी बातें कहीं जो उन्हें पसंद नहीं आई। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

  • Image Source : Instagram@amaal_mallik

    अब इसी को लेकर सलमान खान ने वीकेंड के वॉर में उन्हें फटकार लगाई है। इसका प्रोमो रिलीज हो गया है और अब उम्मीद की जा रही है कि आज अमाल की क्लास लगने वाली है। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

  • Image Source : Instagram@amaal_mallik

    बता दें कि अमाल मलिक बीते दिनों अपने परिवार से रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे थे। अमाल ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ रहे थे। बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया और इसके पीछे की भी वजह बताई। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)

  • Image Source : Instagram@amaal_mallik

    जिसमें अमाल ने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद परिवार के साथ भी संबंधों में दरार आ गई और वे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। जिसके बाद अमाल मलिक ने अपने परिवार से भी रिश्ते तोड़ने का फैसला लिया था। हालांकि अब परिवार के रिश्ते ठीक हैं और अमाल मलिक बिग बॉस-19 के घर में रह रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@amaal_mallik)





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version