
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
खगड़िया: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार चुनाव को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा, बोले- नवंबर के बाद नीतीश कुमार का जाना तय है, इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दिया और कहा-अब आपको जिसको उम्मीदवार बनाना है बना लीजिए, आपके सभी उम्मीदवारों का इस बार हारना तय है। वहीं, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के सवाल पूछने पर किया हमला, बोले- आपके मां और पिताजी 15 साल के शासन में बिहार को गर्त में ले गए और जब आप 3 साल के लिए डिप्टी सीएम बने तो आपने भी लूट का राज चलाया।
देखें वीडियो
दिलीप जायसवाल पर कसा तंज
दिलीप जायसवाल द्वारा तारीफ किए जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, चाहे दिलीप जायसवाल जितनी तारीफ कर लें उनको छोड़ेंगे नहीं, अगर जन सुराज की सरकार बनी तो 100 सबसे भ्रष्ट नेता और अफसर जेल में होंगे।