केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया चीफ ने दिया इस्तीफा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA
केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया चीफ ने दिया इस्तीफा

केरल कांग्रेस ने शनिवार को एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार को “बीड़ी” से जोड़ने की कोशिश के बाद एक बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा होने के बाद अपनी गलती स्वीकार की। पार्टी ने बाद में उस पोस्ट को हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी। खबरों के अनुसार, इस पोस्ट को लेकर उठे विवाद के बीच केरल पार्टी इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख वीटी बलराम ने इस्तीफा दे दिया है।केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर “बीड़ी और बिहार” वाला तंज पोस्ट करते समय “गलती हुई” और “सावधानी की कमी भी रही।” 

क्या था सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में 

कांग्रेस की केरल इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख वीटी बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी राज्यों के राजनीतिक नेताओं ने आलोचना की थी। केपीसीसी के आधिकारिक हैंडल ‘एक्स’ पर हाल ही में घोषित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलावों के संदर्भ में बिहार को बीड़ी से जोड़ने वाला एक पोस्ट काफी वायरल हो गया था। बाद में पोस्ट को हटा दिया गया था, पोस्ट में लिखा था: “बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं। इसे अब पाप नहीं माना जा सकता।”

बता दें कि जीएसटी परिषद द्वारा बीड़ी पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने और सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के फैसले का हवाला देते हुए दिए गए इस बयान को बिहार और उसके लोगों के प्रति अपमानजनक कहा गया। बिहार देश के प्रमुख बीड़ी उत्पादन केंद्रों में से एक है और इस उद्योग में देश भर में लगभग 70 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट की खूब हुई आलोचना, मांगी गई माफी

इस पोस्ट के प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों के भीतर, सभी राजनीतिक दलों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं ने कांग्रेस पर राज्य का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस के सहयोगी राजद ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने एक साक्षात्कार में इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह टिप्पणी प्रकाशित करते समय एक “गलती और सावधानी की कमी” की।

सनी जोसेफ ने एक टीवी चैनल से कहा, “यह पोस्ट हटा दी गई है। ज़िम्मेदार व्यक्तियों – सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और इसे चलाने वाले व्यक्ति – ने इसे वापस ले लिया है और माफ़ी मांगी है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version