Amaal Mallik, Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
फरहाना भट्ट, अमाल मलिक।

हिट टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का उन्नीसवां सीजन अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में पहले ही प्रतियोगियों के बीच ड्रामा और झगड़े देखने को मिल चुके हैं। कभी टास्क तो कभी राशन को लेकर जंग छिड़ जाती है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे से भिड़ने और लड़ाई-झगड़े का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। जिसके चलते कंटेस्टेंट्स होस्ट सलमान खान के हत्थे भी चढ़ रहे हैं। अब हाल ही में घर का माहौल तब फिर से गर्म हो गया जब फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक आपस में भीड़ गए।

फरहाना-अमाल के बीच मचा बवाल

बिग बॉस 19 हाउस में पहले से ही तनाव था और ये फरहाना और अमाल मलिक के झगड़े के चलते और बढ़ गया। दोनों के बीच ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना जीशान और कुनिका सदानंद की बहस में कूद पड़ीं और तान्या मित्तल पर पलटवार करने और विरोधाभासी बयान देने का आरोप लगाया। जीशान और कुनिका की लड़ाई में फरहाना के हस्तक्षेप अमाल मलिक चिढ़ गए।

अमाल का फरहाना पर कमेंट

अमाल ने फरहाना को फटकार लगाते हुए कहा- “तुम इसमें क्यों पड़ रही हो? तुम्हें कोई राय देने की जरूरत नहीं है!” इस पर फरहाना ने पीछे हटने से मना कर दिया और अमाल पर पलटवार करते हुए कहा- ‘तुम्हारे पास कोई पॉइट ऑफ व्यू नहीं है, इसका ये मतलब नहीं कि मेरे पास भी नहीं है। अगर मुझे बोलना है तो मैं बोलूंगी। तुम्हारे पास दिमाग की कमी है अमाल।’

अमाल को सलमान खान से पड़ेगी फटकार

फरहाना की बात सुनकर अमाल भी भड़क गए और जवाब देते हुए बोले- ‘तुम्हारे मम्मी पापा का दिमाग ठीक होना चाहिए था, जो तुमको पैदा किया।’ दोनों के बीच झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है, कई यूजर दोनों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमाल के इस बयान को लेकर सलमान खान भी उन्हें वीकेंड का वार में निशाने पर लेते दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें सुपरस्टार अमाल पर शो की बेइज्जती करने को लेकर उन पर बरसते नजर आ रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version