
अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
गांधीनगर: आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला और मोदी सरकार के सामने 4 मांगें भी रखी हैं। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों की कपास का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की।
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की, “अगर अमेरिका, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रहा है तो आप अमेरिका पर 75% टैरिफ लगाएं।” केजरीवाल ने ये भी कहा कि ट्रंप कायर, बुजदिल और डरपोक है, दुनिया झुकती है, झुकाने वाला चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में 4 अमेरिका की कंपनी बंद कर दो, इन्हें नानी याद आ जाएगी।
किसानों के हित में AAP ने BJP सरकार से 4 मांगें कीं
- अमेरिकी कपास पर वापस 11% की Import Duty लगाई जाये
- भारतीय किसानों की कपास पर ₹2100 प्रति बीस किलो के हिसाब से MSP तय की जाये
- ₹2100 प्रति बीस किलो के हिसाब से कपास ख़रीदी भी जाये
- किसानों को खाद-बीज आदि पर सब्सिडी दी जाये, जिससे किसानों को राहत मिल सके
केजरीवाल का आरोप- मोदी सरकार ने किया किसानों के साथ धोखा
केजरीवाल ने कहा, “हमारे कपास के किसानों ने कर्ज लेकर कपास की खेती की, किसानों को उम्मीद थी कि जब वह अपनी फसल को बाजार में लेकर जाएंगे तो उसका अच्छा दाम मिलेगा। लेकिन केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार ने 19 अगस्त को अमेरिकी कपास पर लगने वाली 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी और अब अमेरिकी कपास सस्ती बिकेगी। अब जब भारतीय किसान अपनी कपास बाजार में बेचने जायेंगे तो खरीदार भी नहीं मिलेंगे।”
केजरीवाल ने कहा, “आज चर्चा चल रही है कि अमेरिका के अंदर गौतम अडानी के ऊपर एक केस चल रहा है, जिसमें उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। अब लोग कह रहे हैं कि अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी ट्रंप की गुंडागर्दी के आगे झुक रहे हैं और कपास के किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हैं।”
मोदी सरकार कर रही अमेरिकी किसानों को मालामाल: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “पहले सरकार ने अमेरिकी कपास से सितंबर तक इंपोर्ट ड्यूटी हटाई थी और अब इसे बढ़ाकर दिसंबर तक कर दिया गया है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने अमेरिकी कपास का ऑर्डर दे दिया है। हमारे देश के किसानों की कपास को कोई खरीदने वाला नहीं मिलेगा। अब किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगा। नरेंद्र मोदी जब CM थे तब किसानों को ₹1500-1700 प्रति बीस किलो के दाम मिला करते थे। आज जब मोदी प्रधानमंत्री हैं तब किसानों को प्रति बीस किलो ₹1200 भी नहीं मिल पा रहे हैं। अब भारतीय किसानों को ₹900 से भी कम दाम मिलेंगे।”