Baghi 4 box office collection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VIDUTJAMWAL AND TIGERSHROFF
बागी-4 और मधारासी

बॉलीवुड हमेशा से ही अपनी चलताऊ कहानियों के लिए बदनाम रहा है और साउथ की बेहतरीन कहानियों ने इस गैप का फायदा उठाया। साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड की बड़े बजट और मेगास्टार्स की फिल्मों को कई बार बॉक्स ऑफिस रेस में पीछे छोड़ा है। अब एक बार फिर साउथ की एक फिल्म बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्मों ‘बागी-4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ पर भारी पड़ी है। ये दोनों ही फिल्में कमाई की रेस में इस साउथ फिल्म से पीछे है। इस साउथ फिल्म का नाम है ‘मधारासी’। आइये समझते हैं डिटेल्ड रिपोर्ट। 

द बंगाल फाइल्स और बागी 4 का कलेक्शन

बता दें कि बीते शुक्रवार बॉलीवुड की 2 धाकड़ फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से एक है बागी 4 जो टाइगर श्रॉफ स्टारर एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। अब इस बार टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी हैं और फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीदों से कम ओपनिंग की। पहले दिन बागी-4 ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन यानी शनिवार को इसका कलेक्शन घटकर 9 करोड़ पहुंच गया। 2 दिनों में बागी 4 ने महज 21 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है। वहीं बंगाल फाइल्स भले ही कहानी को लेकर तारीफें बटोरती रही और सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। पहले दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की और शनिवार को महज 2.25 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि इस तरह की फिल्में स्लो स्टार्ट लेकर भी सुपरहिट साबित हो सकती हैं। द बंगाल फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ऐसा पहले कर भी चुके हैं। उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और माउथ पब्लिसिटी के बाद सुपरहिट रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 337 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। 

मधारासी फिल्म ने जीती बॉक्स ऑफिस रेस

सलमान खान के साथ सिकंदर बना चुके डायरेक्टर एआर मुरुगुदास की फिल्म मधारासी भी बीते शुक्रवार यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी। फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की और दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये कमाए थे। दोनों दिनों के कलेक्शन को मिला दें तो अब तक फिल्म ने 25.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये कलेक्शन बागी-4 के टोटल कलेक्शन से 3 करोड़ रुपये ज्यादा है। फिल्म में विद्युत जामवाल, रुकमणि वसंत और सिवा कार्तिकेयन जैसे स्टार शामिल हैं। फिल्म दमदार एक्शन से भरी है और लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

बॉलीवुड की पिटी भद्द?

बता दें कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड अपनी कहानी की कमजोरी और हल्केपन के लिए ट्रोल होता रहा है। वहीं साउथ की फिल्मों ने इसे मौके की तरह लिया और अच्छी कहानियां पेश कीं। ऐसे में बाहुबलि के समय से लेकर अब तक कई बॉलीवुड की फिल्मों की साउथ सिनेमा के सामने भद्द पिट चुकी है। इस बार भी टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स के होते हुए भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेस नहीं जीत पाई। वहीं द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी कमाई के मामले में खास प्रभावित नहीं कर पाए। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version