
शहनाज गिल और सलमान खान
‘बिग बॉस 19’ अपने ड्रामा और मनोरंजन की वजह से पहले ही काफी चर्चा में है। हर एक कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने नए सीजन में धमाकेदार एंट्री की और होस्ट सलमान खान से खूब बातें कीं। दोनों एक बार फिर शो में नजर आएंगे और इस बार कुछ खास हुआ। जी हां, बिग बॉस सीजन 19 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस शहनाज के भाई शहबाज बदेशा हैं। इसके अलावा स्टेज पर शहनाज गिल ने सुपरस्टार सलमान खान से अपने भाई के करियर बाने के लिए भी मदद मांगी।
सलमान खान पर निर्भर है शहनाज के भाई का करियर?
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में स्पेशल गेस्ट बन आई और अपने भाई को एक मौका देने के लिए भाईजना से हेल्प ली। शो में सलमान दर्शकों को कहते हुए दिखाई दिए, ‘आज आपके लिए वाइल्ड सरप्राइज वेट कर रहा है।’ सलमान के यह कहने के तुरंत बाद शहनाज ने गुलाबी रंग के सलवार सूट और मैचिंग दुपट्टा पहने हुए शानदार एंट्री की। दोनों गले मिलते है, जिसके बाद सलमान एक्ट्रेस शहनाज से उनके भाई का करियर बनाने पर बात करते हुए दिखाई दिए।
शहबाज बदेशा, शहनाज गिल और सलमान खान
नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस ने भाई के लिए मांगी मदद
बिग बॉस 19 के स्टेज पर एंट्री करने के बाद शहनाज ने सलमान से अनुरोध किया और कहा कि उनका एक सपना है जिसे वह पूरा करना चाहती हैं। जब उन्होंने यह अनुरोध किया तो होस्ट सोच में पड़ गए। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सलमान सर अपने बहुत लोगों का करियर बनाया है, मुझे भी मौका दिया है तो प्लीज मेरे भाई का भी करियर बना दो… अब मैं उसका खर्च उठाते-उठाते थक गई हूं।’ यह सुन एक्टर हंसते हैं और घोषणा करते हुए कहते है, ‘कृपया इस सीज़ृन के पहले वाइल्डकार्ड सदस्य का स्वागत करें।’ जैसे ही वाइल्डकार्ड एंट्री का दरवाजा खुला शहनाज के भाई शहबाज बदेशा एंट्री करते हैं और सलमान को एक और मौका देने लिए धन्यवाद कहते हैं।