• बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होते हुए भी ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि अपने अभिनय के दम पर फिल्मी परिवारों से ताल्लुक रखने वाले स्टार्स को भी पीछे छोड़ा है। इन्हीं कलाकारों में से एक राधिका आप्टे भी हैं, जो आज यानी 7 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं।

    Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होते हुए भी ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि अपने अभिनय के दम पर फिल्मी परिवारों से ताल्लुक रखने वाले स्टार्स को भी पीछे छोड़ा है। इन्हीं कलाकारों में से एक राधिका आप्टे भी हैं, जो आज यानी 7 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    राधिका आप्टे आज अपनी मेहनत के दम पर आलीशान जिंदगी जी रही हैं, लेकिन उनके लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वह आत्मनिर्भर बनना चाहती थीं। अपने पिता से पैसे ना लेना पड़े, इसलिए उन्होंने 8-10 हजार की सैलेरी पर काम करना शुरू कर दिया।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    जब राधिका ने फिल्मों का रुख करने का फैसला किया वह इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थीं। उन्हें ये तक नहीं पता था कि आखिर उन्हें काम कैसे मांगना है। फिल्मी दुनिया का संघर्ष देखकर उन्होंने मन बना लिया कि अब वह थिएटर में ही काम करेंगी, लेकिन 2005 में ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में उन्हें लीड रोल मिला और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    राधिका अब तक अपने करियर में सिर्फ हिंदी ही नहीं, तमिल, तेलुगु, मराठी और बंगाली सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। खास बात तो ये है कि उन्हें 1-2 नहीं सात भाषाएं आती हैं और पढ़ाई के मामले में भी वह बिलकुल पीछे नहीं हैं।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    राधिका का जन्म वेल्लोर तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता डॉक्टर चारुदत्त आप्टे हैं, जो पुणे शहर के मशहूर न्यूरो सर्जन्स में से एक हैं और उनकी मां एक गृहणी हैं। राधिका ने मराठी मीडियम से अपनी स्कूली पढ़ाई की और फिर पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकोनॉमिक्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन पैडमैन, पार्च्ड, मांझीः द माउंटेन मैन और अहिल्या जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने काफी तारीफें बटोरीं। उन्होंने कई ऐसे रोल चुने, जिन्हें चुनने में ज्यादातर हीरोइनें हिचकिचाती हैं।

  • Image Source : Instagram/@radhikaofficial

    राधिका, आयुष्मान खुराना के साथ भी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी हैं। इस फिल्म का नाम है ‘अंधाधुन’ जो 32 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 440 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version