
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर, मंगलवार की सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। वोटिंग के बाद कल शाम को ही रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा और देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, ये तय हो जाएगा। विपक्षी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। दोनों में सबसे बड़ी समानता ये है कि दोनों ही दक्षिण भारत से आते हैं।
जानें दोनों उम्मीदवारों के बारे में
अब ये बता दें कि जहां 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी का जीवन एक प्रतिष्ठित जज और साथ सादगी और गरीबों के पक्ष में फैसलों के लिए जाना जाता है। उनका बैकग्राउंड न तो राजनीति से रहा है और न ही वह किसी बिजनेस से जुड़े हैं, फिर भी वे विपक्ष को पसंद आए हैं। वहीं एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे चुके हैं, वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा, वे तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के आकुला मायलावरम गांव में जन्मे बी सुदर्शन रेड्डी किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है। 1988 से 1990 तक, उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर काम किया। 1993-94 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और फिर 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज बने। फिर गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने और फिर 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने। उन्हें 2013 में गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया, लेकिन सात महीने में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
राधाकृष्णन के पास 67 करोड़ रुपये की संपत्ति है
2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67,11,40,166 रुपये हैं। इसमें कुल चल संपत्ति 7,31,07,436 रुपये हैं। इसमें नकदी, बैंक जमा, इंश्योरेंस, बॉन्ड, शेयर और गहने शामिल हैं।