
सनी देओल।
सनी देओल ने अपने करियर में ‘बॉर्डर’ से लेकर ‘गदर’ तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यश चोपड़ा की ‘डर’ भी उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। वह अपनी सभी फिल्मों में खलनायकों पर भारी पड़ते दिखाई दिए। लेकिन, 1993 में रिलीज हुई ‘डर’ में इसके कुछ उलट ही देखने को मिला। इस फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव भूमिका में नजर आए थे और उन दिनों सुपरस्टार के पद पर विराजमान सनी देओल को विलेन बनकर भी कड़ी टक्कर देते दिखे। ये देखकर ना सिर्फ सनी देओल की फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से तू-तू मैं-मैं हो गई, बल्कि उन्होंने गुस्से में अपनी ही पैंट फाड़ दी। उन्होंने इंडिया टीवी के चर्चित शो आप की अदालत में भी इस किस्से का जिक्र किया था।
सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी ही पैंट
सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में शिरकत की, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से बातचीत के दौरान डर से जुड़े किस्से के बारे में बात की और बताया कि कैसे गुस्से के चलते उन्होंने अपनी ही पैंट फाड़ दी। उन्होंने इस दौरान इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था।
एक सीन के चलते आया गुस्सा
उन्होंने ये किस्सा याद करते हुए कहा- ‘कहीं थोड़ी सी कुछ बातें हो जाती हैं ऐसी-वैसी। और अक्सर जब मुझे कोई चीज समझ नहीं आती और लगता है कि इसमें कुछ सही नहीं है तो मेरे अंदर बैचेनी हो जाती है। वही इस फिल्म में भी था। एक सीन था फिल्म में, जिसमें शाहरुख मुझे चाकू मारता है। इसी सीन को लेकर मेरी कुछ बहस हुई थी कि देखो मैं एक कमांडो ऑफिसर हूं, इतना फिट हूं और ये लड़का है ये मुझे कैसे मार सकता है? मार सकता है, जब मैं उसे देख ना रहा हूं। मैं उसे देख रहा हूं और उसने मुझे चाकू मार दिया तो मैं कहां का कमांडो रहा? तो उस चीज को लेकर बहस चल रही थी। मैं हमेशा बुजुर्गों की रिस्पेक्ट करता हूं, तो समझ नहीं आता कि उन्हें क्या कहूं तो मैं उस वक्त गुस्से में था और अपने हाथ मैंने जींस में डाल दिए थे और मुझे पता ही नहीं था कि मुझे इतना गुस्सा आ रहा है कि मैंने अपनी पूरी पैंट फाड़ दी थी। ये देखकर कोई यहां भाग गया तो कोई वहां भाग गया। समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या कर रहा हूं।’
यश चोपड़ा से नाराज थे सनी देओल
सनी देओल इस बात को लेकर गुस्सा थे कि वह इस फिल्म के हीरो थे और शाहरुख खान विलेन, इसके बाद भी सारी लाइमलाइट शाहरुख खान लूट ले गए। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा को इसका दोषी मान लिया और कसम खा ली कि वह कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे। इसके बाद शाहरुख खान से भी उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। हालांकि, अब शाहरुख और सनी के बीच सब ठीक है। बता दें, साल 1993 में फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘डर’ रिलीज हुई थी, जिसमें जूही चावला, सनी देओल और शाहरुख खान लीड रोल में थे। उस समय सनी देओल ‘दामिनी’ की सफलता के बाद एक बड़े स्टार बन गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला, जबकि उस वक्त शाहरुख एक न्यू कमर थे।